हरदोई: नगर पालिका परिषद ने स्व. लालन शर्मा के निधन पर आयोजित करवाई श्रद्धांजलि सभा

हरदोई। हरदोई जनपद के पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी श्रद्धय लालन शर्मा का 2 अक्टूबर 2021 को निधन हो जाने के उपरांत आज हरदोई नगर पालिका परिषद के सभागार में सभासद गणों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समस्त सम्मानित सभासद गणों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत पुण्यात्मा लालन शर्मा के …
हरदोई। हरदोई जनपद के पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी श्रद्धय लालन शर्मा का 2 अक्टूबर 2021 को निधन हो जाने के उपरांत आज हरदोई नगर पालिका परिषद के सभागार में सभासद गणों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समस्त सम्मानित सभासद गणों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत पुण्यात्मा लालन शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा बताया गया रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
पुण्यात्मा लालन शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करने के उपरांत सभासद अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव, सभासद मनोज त्रिवेदी, सभासद मुनि मिश्रा ने कहा कि वास्तव में बाबूजी मानव सेवा के अग्रदूत थे। जिन्होंने विधायक एवं एमएलसी के पदों को सुशोभित कर राष्ट्र को परम वैभव उन्नति के शिखर पर ले जाने का संकल्प लिया था। आज भी उनके विचार प्रासंगिक है, हम सभी के दिलों में आज भी जिंदा है और उनके परिजनों पर चलकर राष्ट्र की सेवा के लिए संकल्पित है।