बरेली: मानचित्र समाधान दिवस के पहले दिन बीडीए को हुआ एक करोड़ का राजस्व प्राप्त

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) में बुधवार से मानचित्र समाधान दिवस शुरू हुआ। जिसमें पहले दिन 5 मानचित्रों को स्वीकृत किया गया। जिससे प्राधिकरण को करीब एक करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। बीडीए की तरफ से यह मानचित्र समाधान दिवस आठ अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। जिसमें लोग …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) में बुधवार से मानचित्र समाधान दिवस शुरू हुआ। जिसमें पहले दिन 5 मानचित्रों को स्वीकृत किया गया। जिससे प्राधिकरण को करीब एक करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। बीडीए की तरफ से यह मानचित्र समाधान दिवस आठ अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। जिसमें लोग जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
इन लोगों ने पहले दिन कराया अपना समाधान
बीडीए वीसी जुगेंद्र सिंह ने बताया कि समाधान दिवस के पहले दिन हरीश कुमार का तलपट मानचित्र जिससे लगभग रूपये 40 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं बीसलपुर रोड पर जसोरिया होटल के मानचित्र का समाधान किया गया। जिससे करीब 50 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसी के साथ तीन आवासीय मानचित्रों का भी निस्तारण किया गया। इस तरह से पहले दिन हुए सभी पांच निस्तारणों से बीडीए को कुल 1 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। बीडीए वीसी जुगेंद्र सिंह ने बताया कि जो मानचित्र अनापत्ति प्राप्त न होने के कारण लम्बित है, उन मानचित्रों में अनापत्ति प्राप्त कराने हेतु सम्बंधित विभागों को पत्र भी जारी किया गया।
पहली होती थी समस्याएं समाधान दिवस में आराम
दअरसल, मानचित्र को लेकर बीडीए के पास लोगों की तमाम समस्याएं पहुंची थी। लोगों को प्राधिकरण कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे थे। इसके बाद भी उनका कार्य पूरा नहीं होता था। इन्हीं तमाम समस्याओं को देखते हुए तीन दिवसीय मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। बीडीए ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कराने की अपील की है।
यह भी पढ़े-
बरेली: ट्यूशन शिक्षक ने कक्षा 6 की छात्रा से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज