बरेली: गांव में कौन से कराने है काम, शासन से मांगी जा रही जानकारी

बरेली: गांव में कौन से कराने है काम, शासन से मांगी जा रही जानकारी

बरेली, अमृत विचार। जिला योजना की तर्ज पर अगले साल ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों का खाका तैयार करने को पंचायत डेवलपमेंट प्लान (जीपीडीपी) तैयार होगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने पत्र भेजकर पंचायती राज विभाग समेत 22 विभागों से कार्ययोजना मांगी है। इसके साथ ही पूछा है कि उन्हें …

बरेली, अमृत विचार। जिला योजना की तर्ज पर अगले साल ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों का खाका तैयार करने को पंचायत डेवलपमेंट प्लान (जीपीडीपी) तैयार होगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने पत्र भेजकर पंचायती राज विभाग समेत 22 विभागों से कार्ययोजना मांगी है। इसके साथ ही पूछा है कि उन्हें कौन-कौन से काम कराने हैं। 31 दिसंबर तक कार्ययोजना प्लान प्लस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में 1193 ग्राम पंचायतें हैं। वर्तमान में वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना के तहत कार्य चल रहे हैं। यह वित्तीय वर्ष मार्च में समाप्त होगा। जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि गांव के विकास के लिए अगले सत्र 2022-23 की जीपीडीपी अभी से तैयार की जाए। इनमें राजस्व, ग्राम्य विकास, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा शिक्षा, कृषि, दिव्यांग कल्याण, दुग्ध विकास, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, भूमि विकास समेत अन्य संबंधित विभागों को शामिल करने को कहा गया है, ताकि आवश्यकताओं व समस्याओं का उचित आकलन कर कार्ययोजना तैयार की जा सके। साथ ही गांव में कहां सड़क, नाली आदि कार्य कराया जाना है, इसका भी पता चल सकेगा।

स्पष्ट निर्देश हैं कि जीपीडीपी व्यापक होना चाहिए और समुदाय विशेषकर ग्राम सभा को शामिल करने वाली भागीदारी प्रक्रिया पर आधारित होना चाहिए। ग्राम सभा की पहली बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गई सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक के बाद ग्रामसभा का जियो टैग फोटो वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

ताजा समाचार

Mathura News: मथुरा में बीवी को मारकर खेत में दफनाया, खौफनाक हत्याकांड का भाई ने खोल दिया राज
Kanpur Dehat: थाने के हॉस्टल में महिला कांस्टेबल ने फंदा लगाने का किया प्रयास, साथी पुलिस कर्मी ने तत्परता दिखा बचाई जान, CHC में भर्ती
रामपुर: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, लूट की बना रहे थे योजना, गोली लगने से एक घायल
अयोध्या: राज्यपाल के ओएसडी ने तीन शिक्षकों को शराब पीते पकड़ा, विश्वविद्यालय के विभागों का कर रहे थे निरीक्षण
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
Kannauj: डीडी कृषि समेत छह अफसर बिना सूचना गायब, एक दिन के वेतन आहरण पर लगी रोक, मांगा गया स्पष्टीकरण