बरेली: शादीशुदा युवक से करना चाहता था प्रेमिका की शादी, मना करने पर हत्या

बरेली: शादीशुदा युवक से करना चाहता था प्रेमिका की शादी, मना करने पर हत्या

बरेली, अमृत विचार। छह महीने की दोस्ती के बाद युवक शादी का झांसा देकर युवती को भगाकर बदायूं ले गया। वहां पर उसने युवती पर अपने दोस्त के शादीशुदा बेटे के साथ शादी करने का दबाव डाला। युवती ने विरोध कर शोर मचाया तो नशे में धुत युवक, उसके दोस्त और उसके साथी ने उसकी गला …

बरेली, अमृत विचार। छह महीने की दोस्ती के बाद युवक शादी का झांसा देकर युवती को भगाकर बदायूं ले गया। वहां पर उसने युवती पर अपने दोस्त के शादीशुदा बेटे के साथ शादी करने का दबाव डाला। युवती ने विरोध कर शोर मचाया तो नशे में धुत युवक, उसके दोस्त और उसके साथी ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को नदी किनारे दफना दिया। पुलिस ने करीब ढाई माह बाद घटना का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि बारादरी के दुर्गानगर निवासी प्रिया (21) रुद्रपुर में नौकरी करती थी। वह जुलाई में छुट्टी लेकर घर आई थी। 16 जुलाई को वह घर से यह कहकर निकली कि वह रुद्रपुर जा रही है लेकिन वह शाम तक वहां नहीं पहुंची। इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

इसी बीच पुलिस को सीडीआर में एक संदिग्ध मोबाइल नंबर मिला। जांच कर पुलिस ने उस नंबर को चलाने वाले बदायूं के बिनावर स्थित पूठी सराय के राजवीर पुत्र कप्तान सिंह (25) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका छह माह से प्रिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसे 16 जुलाई को अपने साथ गांव लेकर आया था। यहां रात लगभग दस बजे उसने प्रिया पर दबाव बनाया कि वह उसके दोस्त सतेंद्र के शादीशुदा बेटे अजीत के साथ शादी कर ले लेकिन प्रिया ने विरोध कर शोर मचा दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी किनारे दफन कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मंगलवार को प्रिया का कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल राजवीर उसके दोस्त सतेंद्र और उसके साथी गौवर्धन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना में शामिल अजीत और उसकी मां इंगलेश फरार चल रहे है।

कंकाल का कराया जाएगा डीएनए
-कंकाल का डीएनए कराया जाएगा। प्रिया के शरीर का सारा मांस गल चुका था। मृतका का एक पिट्ठू बैग, ग्रे कलर का हैंड बैग, आधार कार्ड, उसके कपड़ों के साथ उसकी सैंडल भी बरामद हुई है।

दहेज हत्या के मामले में जा चुका जेल
सतेंद्र के बड़े बेटे अजीत की पत्नी की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी परिवार जेल गया था। कुछ समय पहले ही वह जेल से बाहर आया था। इसके बाद से वह अपनी दूसरी शादी करने के चक्कर में लगा था।

मिस कॉल पर हई थी दोस्ती
राजवीर ने बताया कि वह बाजपेई स्वीट्स सुभाषनगर में काम करता था। लगभग छह माह पहले उसकी मिस कॉल लगने पर प्रिया से दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और शादी करने की बात कर ली।

ताजा समाचार

Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर