बरेली: रजा के दीवानों से थमा शहर, हर चौराहा हुआ जाम

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत उर्स कुल के दौरान यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। ट्रैफिक पुलिस के सभी इंतजाम फेल हो गए। रूट प्लान भी काम न आया और शहर के सभी प्रमुख चौराहा, सड़कें व गलियां जाम हो गईं। लोगों को घंटों जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा। सुबह आठ बजे से ही शहामतगंज, …
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत उर्स कुल के दौरान यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। ट्रैफिक पुलिस के सभी इंतजाम फेल हो गए। रूट प्लान भी काम न आया और शहर के सभी प्रमुख चौराहा, सड़कें व गलियां जाम हो गईं। लोगों को घंटों जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा। सुबह आठ बजे से ही शहामतगंज, रामपुर गार्डन, कोहाड़ापीर, नावल्टी, सिविल लाइंस समेत शहर के कई इलाके जाम की गिरफ्त में रहे। वहीं प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से किसी भी मार्ग से निकलने के लिये रास्ता नहीं बचा था।
इसके अलावा कई जगह एंबुलेंस भी फंसी रही। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी हुई। दुकानदारों को अपनी दुकानें भी बंद करनी पड़ गईं। खरीददारों को परेशानी हुई। कुल शरीफ के समापन के बाद शहर के लगभग सभी सड़क पर भीषण भयंकर जाम लग गया। उसके बाद ट्रैफिक पुलिस जाम को खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करती रही।
उर्स-ए-रजवी के अंतिम दिन उमड़ी जायरीनों की भीड़ के सामने ट्रैफिक प्लान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। शहर की सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन तक बुरी तरह जाम रहा। सुबह से ही उर्स स्थल व दरगाह की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर जायरीन की भारी भीड़ जमा थी। जिसके कारण नॉवल्टी व अयूब खां चौराहे से नो एंट्री कर दी गई थी। इसके बाद जैसे-जैसे कुल का समय नजदीक आता गया, जायरीन की भीड़ के सामने ट्रैफिक प्लान ध्वस्त होता नजर आया।
श्यामगंज, कुतुबखाना, पुराना रोडवेज, किला, सीबीगंज, आजमनगर, प्रेमनगर समेत सभी सड़कों व गलियों में जाम लग गया था। लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था। सड़क में जाम से बचकर लोगों ने गलियों में निकलने का प्रयास किया तो वहां भी फंस गए। शाम तीन बजे के बाद तो हालात बेकाबू से हो गए। नॉवल्टी से लेकर शहामतगंज तक वाहनों की कतार लग गईं। ऐसा ही कुछ हाल किला पुल से लेकर चौपुला चौराहे तक भी देखने को मिला।
चौतरफा जाम लग जाने के कारण हजारों राहगीर परेशानियों से घिर गए। पूरा शहर जाम होने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक अधिकारियों के होश उड़ गए और आनन-फानन में टीमों को जाम प्वाइंट्स पर भेजा गया। इसके बावजूद घंटों हालात जस के तस बने रहे। देर रात तक यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। पटेल चौक से रामपुर गार्डन के बीच जाने वाली सड़क पर भी जाम लगने से जायरीन और अन्य यात्री परेशान रहे।