मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की बूस्टर डोज पर 14-15 अक्टूबर को अंतिम निर्णय लेगा अमेरिका

मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की बूस्टर डोज पर 14-15 अक्टूबर को अंतिम निर्णय लेगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका की खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) सलाहकार समिति मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन कोरोना वायरस टीकों की बूस्टर डोज के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने पर 14-15 अक्टूबर को निर्णय लेगी। एफडीए ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “सलाहकार समिति (वैक्सीन और संबंधित जैविक उत्पाद सलाहकार समिति) मॉडर्ना और जाॅनसन एंड …

वाशिंगटन। अमेरिका की खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) सलाहकार समिति मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन कोरोना वायरस टीकों की बूस्टर डोज के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने पर 14-15 अक्टूबर को निर्णय लेगी।

एफडीए ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “सलाहकार समिति (वैक्सीन और संबंधित जैविक उत्पाद सलाहकार समिति) मॉडर्ना और जाॅनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के उपयोग पर चर्चा करने के लिए 14 और 15 अक्टूबर को बैठक करेगी। दोनों टीके वर्तमान में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में कोरोना की रोकथाम के लिए आपातकालीन उपयोग हेतु अधिकृत हैं।

” विज्ञप्ति में कहा गया है कि सलाहकार समिति प्रारंभिक टीकाकरण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टीके की तुलना में एक अलग टीके के बूस्टर शॉट्स के उपयोग पर उपलब्ध आंकड़ों पर भी चर्चा करेगी। एफडीए ने 26 अक्टूबर को भी सलाहकार समिति की एक बैठक भी निर्धारित की है, जिसमें पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन के उपयोग पर चर्चा की जाएगी।

एफडीए ने अमेरिका में उपयोग के लिए अब तक केवल फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन बूस्टर को मंजूरी दी है। अन्य दो निर्माताओं, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन ने मूल्यांकन के लिए अपने आंकड़े एफडीए को सौंप दिये हैं।

इसे भी पढ़ें…

कोविड-19: अमेरिका में कोरोना से अब तक हुई 7 लाख मौतें, वैक्सीनेशन के लिए योग्य हैं 7 करोड़ लोग लेकिन नहीं ली कोई भी डोज