‘बापू और शास्त्री की प्रतिमाओं पर छाई काहिली की धूल’

हल्द्वानी, अमृत विचार। करोड़ों खर्च कर जिन महापुरुषों के आदर्शों के साथ सरकार स्वच्छता का ढोल पीटती है, उसका सरकारी तंत्र हकीकत में कितना गंभीर है यह राष्ट्रपिता महात्मा गंधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं का हाल देखकर समझा जा सकता है। जयंती पर्व के दो दिन पहले गुरुवार को इन महापुरुषों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। करोड़ों खर्च कर जिन महापुरुषों के आदर्शों के साथ सरकार स्वच्छता का ढोल पीटती है, उसका सरकारी तंत्र हकीकत में कितना गंभीर है यह राष्ट्रपिता महात्मा गंधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं का हाल देखकर समझा जा सकता है।
जयंती पर्व के दो दिन पहले गुरुवार को इन महापुरुषों की प्रतिमाओं को लेकर जिम्मेदार उदासीन दिखे। नैनीताल रोड पर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की देख रेख में लगी बापू और देश के दूसरे प्रधानमंत्री की प्रतिमा की काफी बदहाल थी। काफी समय से रंग रोगन न होने से प्रतिमा की रंगत में कमी थी।
प्रतिमा धूल फांक रही थी। जो ट्यूव लाइट लगी थी, वह भी खराब और उखड़ी मिली। बापू की प्रतिमा को सुरक्षित करता शीशा टूटा था, पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के आगे शीशा ही गायब था। राजकीय मेडिकल कालेज में भी लगी बापू की प्रतिमा सूखे फूलों की माला, सिर और चेहरे पर चिपकी धूल मिली।