बरेली: जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से बैंक दस्तावेज, चाबियों के गुच्छे और नकदी समेत दो गिरफ्तार

बरेली: जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से बैंक दस्तावेज, चाबियों के गुच्छे और नकदी समेत दो गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन से जीआरपी ने मंगलवार सुबह दो आरोपियों को प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से बैंक के दस्तावेज, ट्रॉली बैग, चाबियों का गुच्छा, लेडीज पर्स समेत नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी है। सभी के …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन से जीआरपी ने मंगलवार सुबह दो आरोपियों को प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से बैंक के दस्तावेज, ट्रॉली बैग, चाबियों का गुच्छा, लेडीज पर्स समेत नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी है। सभी के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है।

पाकड़ के पेड़ के नीचे बैठे थे दोनों आरोपी
जीआरपी के मुताबिक मंगलवार सुबह टीम जंक्शन पर भ्रमण कर रही थी। इसी बीच टीम ने देखा कि प्लेटफार्म नंबर एक पर पाकड़ के पेड़ के पास अलीगंज के मथुरा प्रसाद और बिशारतगंज के छोटे बैठे थे। जीआरपी को जब उन पर शक हुआ तो पूछताछ शुरू की। जिसमें वह सकपका गए। इसके बाद टीम ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद हुआ।

जीआरपी आरोपियों से बरामद किया यह माल
जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम ने बताया कि मथुरा प्रसाद और छोटे के पास से 500-500 रुपये मिले। वहीं, मथुरा प्रसाद के पास से 3000 नकद, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 18 चाबी, कोविड- 19 ड्यूटी पास, पॉकेट डायरी, एसबीआई की 01 पासबुक, 4 चेक बुक, एक महिला का पर्स, मिला है। इसी के साथ छोटे के पास से 2000 रुपये की एक पेनड्राइव, 03 आधार कार्ड, बाल विकास पुष्टाहार विभाग हरदोई का एटीएम कार्ड, एक स्मार्ट फोन, मिला है। जीआरपी ने दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े-

बरेली: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी, तीन माह की गर्भवती है पत्नी

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत: फरवरी में हुई थी शादी, परिजनों के साथ घूमने गए थे, आतंकियों ने मार डाला
लखीमपुर खीरी: कोर्ट के आदेश पर दरोगा व सिपाही समेत चार पर दलित उत्पीड़न की FIR
पहलगाम में आतंकी हमला: 20 पर्यटकों की मौत, अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना
प्रतापगढ़ में कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर सीमा पार से आतंकी हमला  कायराना  : प्रमोद तिवारी
आईएएस टापर शक्ति प्रतिदिन करती थी 18 घण्टे पढ़ाई : पिता सब इंस्पेक्टर तो माता है गृहणी, 
संभल: एक्सल टूटने से  खंदक में घुसी ट्रैक्टर ट्राली पोल से टकराई, चालक की मौत