अमरोहा : सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। शायद लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं है, बाइक पर एक नहीं दो नहीं पांच लोग बैठे हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों की धज्जियां जमकर उड़ रही हैं। लोगों केा जागरूक करने के लिए ही सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इसमें भी नियमों की अनदेखी की जा …
अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। शायद लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं है, बाइक पर एक नहीं दो नहीं पांच लोग बैठे हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों की धज्जियां जमकर उड़ रही हैं। लोगों केा जागरूक करने के लिए ही सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इसमें भी नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारी भी जिम्मेदार हैं और खुद लोगों को भी नियमों का पालन करना चाहिए।
इन दिनों जिले भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ रही है। कोई बिना हेलमैट के घूम रहा है, तो कोई बाइक पर दो से भी ज्यादा सवारियां बैठकर चल रहा है। यह सब पुलिस के सामने होता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
मंगलवार को भी गजरौला में इंदिरा चौक पर बिना हेलमैट लगाए ही युवक बाइक दौड़ा रहे हैं और मोबाइल पर बात करने का भी प्रयास किया जा रहा है। यह सब दुर्घटना के लिए बुलावा है। इसके अलावा एक व्यक्ति अपने पूरे परिवार को बाइक पर बैठाकर चल रहा है। चौपला पुलिस चौकी और थाने के सामने से लोग यूं ही निकल जाते है, लेकिन पुलिस कर्मी टोकते तक नहीं। इससे हादसों संभावना बनी रहती है।