अमरोहा : रंजिश के चलते ट्रक में लगाई आग

अमरोहा : रंजिश के चलते ट्रक में लगाई आग

अमरोहा/गढ़मुक्तेश्वर, अमृत विचार। रविवार की देर रात गांव के बाहरी छोर पर खड़े एक ट्रक में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने आग लगा दी। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिम्भावली थाना क्षेत्र के सैना निवासी शोराब अली ने थाने में तहरीर दी। जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गांव के …

अमरोहा/गढ़मुक्तेश्वर, अमृत विचार। रविवार की देर रात गांव के बाहरी छोर पर खड़े एक ट्रक में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने आग लगा दी। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सिम्भावली थाना क्षेत्र के सैना निवासी शोराब अली ने थाने में तहरीर दी। जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गांव के बाहरी छोर पर स्कूल के पास खड़े ट्रक में रंजिश के चलते लोगों ने आग लगा दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक ट्रक काफी जल चुका था।

वहीं पीड़ित के पुत्र ने आरोपियों से आग लगाने की शिकायत की तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित ने गांव के ही रहने वाले तीन लोगों पर आरोप लगाया है। जिसमें पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।