अयोध्या: निषाद समाज की हुंकार, चुनाव से पहले मांगा अनुसूचित जाति का दर्जा

अयोध्या। निषाद समाज ने रविवार को एक स्वर में हुंकार भरते हुए कहा की अगर 2022 विधानसभा से पहले हमारे समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा सरकार नहीं देती है तो वोट न देने के परिपेक्ष्य में सोचने पर समाज मजबूर हो सकता है। संतोष निषाद की अगुवाई में एक मैरिज हाल में समाज के …
अयोध्या। निषाद समाज ने रविवार को एक स्वर में हुंकार भरते हुए कहा की अगर 2022 विधानसभा से पहले हमारे समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा सरकार नहीं देती है तो वोट न देने के परिपेक्ष्य में सोचने पर समाज मजबूर हो सकता है। संतोष निषाद की अगुवाई में एक मैरिज हाल में समाज के लोगों ने सम्मान समारोह आयोजित किया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉक्टर नानक सरन निषाद मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुनील निषाद व अमर जीत निषाद ने किया । इस दौरान निषाद समाज की अगुवाई व चेतना जगाने वाले डॉक्टर नानक सरन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। डॉ. नानक सरन ने मौजूद लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए जागरूक किया तथा समाज के लोगों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम लौटन निषाद ने एकता में बल की बात की तथा राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
जिपं सदस्य सियाराम निषाद, हरीश चंद्र, बाबूराम , मनजीत, राजेश, गुरुप्रसाद, दुर्गेश, आशाराम, हरिकिशन आदि ने संबोधित किया। निषाद समाज के महाराज ललित निषाद व अन्य ने निषाद राज की आरती कर समारोह शुरू किया।
सम्मानित होने वालो में डा नानक सरन सीएमओ, लौटन राम निषाद, जिला पंचायत सदस्य सियाराम निषाद, हरीशचंद्र, प्रधान मुकेश, हरिप्रसाद, विजय आदि का स्वागत किया गया।