बरेली: विधायक के कैंप कार्यालय के बाहर निगम टीम पर पथराव

बरेली: विधायक के कैंप कार्यालय के बाहर निगम टीम पर पथराव

बरेली, अमृत विचार। ईंट पजाया के पास अतिक्रमण हटा रही नगर निगम की टीम पर शुक्रवार को कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे मौके पर हंगामा मच गया। प्रवर्तन दल ने कमान संभालते हुए अराजक तत्वों पर लाठियां फटकारकर गलियों में खदेड़ा तब स्थिति सामान्य हो सकी। बताते हैं कि ईंट पजाया के …

बरेली, अमृत विचार। ईंट पजाया के पास अतिक्रमण हटा रही नगर निगम की टीम पर शुक्रवार को कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे मौके पर हंगामा मच गया। प्रवर्तन दल ने कमान संभालते हुए अराजक तत्वों पर लाठियां फटकारकर गलियों में खदेड़ा तब स्थिति सामान्य हो सकी। बताते हैं कि ईंट पजाया के पास ही एक विधायक का कैंप कार्यालय है लेकिन अब यहां उनके बेटे बैठते हैं। उसी कार्यालय के बाहर जेनरेटर रखा था। भीड़ उसे हटाने का दबाव बना रही थी। इसी बीच कुछ लोगों ने निगम की टीम पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस घटनाक्रम के बावजूद टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। दुकानदारों के फड़ पर रखे सामान को ट्रालियों में भरकर जब्त कर ले गई।

ईंट पजाया से स्टेडियम रोड पर दोनों तरफ दुकानदारों ने फुटपाथ पर जबरदस्त अतिक्रमण कर रखा है। ईंट पजाया में सड़क के दोनों ओर कबाड़ियों व होटल वालों के साथ किराये पर बल्ली उठाने वाले कब्जा कर सामान रखे रहते हैं। साथ ही दूसरे दुकानदारों के फड़ पर कब्जा होने से यहां दिनभर जाम लगा रहता है। शिकायत के बाद अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ जयपाल सिंह पटेल, रिटायर्ड कर्नल भोला को लेकर शुक्रवार करीब 1 बजे ईंट पजाया पहुंच गए।

टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इससे घबराए दुकानदार जल्दी-जल्दी फुटपाथ पर रखे सामान को हटाने लगे। सबसे ज्यादा अतिक्रमण कबाड़ बेचने वालों ने कर रखा था। कई होटल संचालक भी सड़क तक कब्जा किए हुए थे। नगर निगम की टीम के पहुंचते ही दुकानदारों ने गाड़ियों व ट्रकों से सामान भरवाना शुरू कर दिया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने कई दुकानदारों का सामान जब्त कर उसे ट्रॉलियों में भर लिया।

हजियापुर मोड़ के पास लामबंद हुए स्थानीय लोग
निगम टीम जैसे ही ईंट पजाया चौराहे से थोड़ा आगे बढ़ी तभी हजियापुर मोड़ के पास स्थानीय लोग लामबंद हो गए। उन्होंने अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना था कि पास में एक विधायक के कैंप कार्यालय के आगे जेनरेटर रखा है। उसे भी हटाया जाए। इस पर टीम का कहना था कि जेनरेटर काफी भारी है। जल्द हटा दिया जाएगा लेकिन इस बीच कुछ शरारती तत्वों ने नगर निगम की टीम पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

आज भी जारी रहेगा अभियान
विरोध के बीच ईट पजाया पर शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक कार्रवाई चली। इस दौरान टीम ने स्टेडियम रोड पर कई जगहों पर फड़ घेरने वाले दुकानदारों के सामान जब्त कर उन्हें ट्रॉलियों में भर लिया। अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा।

प्रवर्तन दल के पास नहीं है बचाव के साधन
नगर निगम ने प्रवर्तन दल का गठन तो कर लिया लेकिन इसमें शामिल जवानों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है। जवानों के पास न तो हेलमेट हैं और न ही सुरक्षा जैकेट व बचाव के दूसरे साधन। ईंट पजाया में कुछ लोगों के ईंट-पत्थर फेंकने के दौरान प्रवर्तन दल के पास इनकी कमी होने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

अतिक्रमण हटाने के दौरान ईंट पजाया के पास कुछ लोगों ने नोकझोंक कर अराजकता फैलाने की कोशिश की थी। इससे अभियान नहीं रुकने वाला। शनिवार को भी नगर निगम की टीम स्टेडियम रोड पर अतिक्रमण हटाएगी। -ललतेश कुमार, अतिक्रमण प्रभारी, नगर निगम