बरेली: कस्टमर केयर पर किया फोन, खाते से उड़े एक लाख

बरेली, अमृत विचार। ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि साइबर ठग अपने नंबर यहां डाल दे रहे हैं। लोग कस्टमर केयर बनकर इन नंबरों पर फोन करते हैं और फिर साइबर ठग रुपये वापस करने के नाम पर खातों की जानकारी लेकर रकम निकाल ले रहे हें। सुभाषनगर के …
बरेली, अमृत विचार। ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि साइबर ठग अपने नंबर यहां डाल दे रहे हैं। लोग कस्टमर केयर बनकर इन नंबरों पर फोन करते हैं और फिर साइबर ठग रुपये वापस करने के नाम पर खातों की जानकारी लेकर रकम निकाल ले रहे हें। सुभाषनगर के रहने वाले महावीर के साथ भी ऐसा ही हुआ।
उन्होंने दो बार गलती से बिजली का बिल जमा कर दिया था। उन्होंने रुपये वापस करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। नंबर पर फोन करने पर साइबर ठग ने उनके खाते की जानकारी लेकर खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। सुभाषनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मढ़ीनाथ के रहने वाले महावीर ने बताया कि 6 सितंबर को उन्होंने अपने घर का 5969 रुपये का बिजली का बिल जमा किया था। भुगतान के लिए उन्होंने ऑनलाइन लेनदेन एप पेटीएम का इस्तेमाल किया था। भुगतान करते समय गलती से बिल की रकम दो बार जमा हो गई। काफी दिनों तक रुपये वापस न आने पर उन्होंने गूगल से पेटीएम का कस्टमर केयर नंबर निकाला और 18 सितंबर को उसपर फोन किया।
फोन पर बात कर रहे जालसाज ने खुद को पेटीएम हेल्पलाइन कर्मचारी बताया और एनीडेस्क नाम का एप डाउनलोड करवाया। जिसके बाद जालसाज ने एक ओटीपी भेजा और उसे एप में डालने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि एप में ओटीपी डालते ही उसके उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में संचालित बैंक खाते से 1 लाख 34 हजार रुपये गायब हो गए।