बरेली: बीबीए-बीसीए में पकड़े तीन नकलची

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। गुरुवार को बरेली कॉलेज में कॉलेज के उड़नदस्ते ने बीबीए व बीसीए के तीन छात्रों को नकल के साथ पकड़ लिया। इसमें दो छात्र बीबीए और एक बीसीए का है। दो छात्र मोजे में और एक छात्र …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। गुरुवार को बरेली कॉलेज में कॉलेज के उड़नदस्ते ने बीबीए व बीसीए के तीन छात्रों को नकल के साथ पकड़ लिया। इसमें दो छात्र बीबीए और एक बीसीए का है। दो छात्र मोजे में और एक छात्र शर्ट की स्लीब में पर्चियां छिपाकर लाए थे।
चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने बताया कि तीनों छात्रों को चेकिंग के दौरान तृतीय पाली में न्यू एग्जामिनेशन हॉल में पकड़ा गया। तीनों का यूएफएम भरा गया है। इसके अलावा बरेली कॉलेज में परीक्षा में प्रवेश के दौरान कोरोना नियम भी टूट रहे हैं, क्योंकि छात्रों की एक साथ भीड़ जुट जा रही है। उनके बीच सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है।