लखनऊ: रेनो ने लांच की काइगर व क्विड, जानें क्या है खासियत

लखनऊ। रेनो इंडिया भारत ने अपने संचालन की 10वीं सालगिरह का जश्न गुरुवार को मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने राजधानी में दो नई कार रेनो काइगर और आरएक्सटी (ओ) को लांच किया। यह कार बाजार में ग्राहकों को नई सौगात के साथ एमटी और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन में एक इंजन के साथ उपलब्ध होगी। …
लखनऊ। रेनो इंडिया भारत ने अपने संचालन की 10वीं सालगिरह का जश्न गुरुवार को मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने राजधानी में दो नई कार रेनो काइगर और आरएक्सटी (ओ) को लांच किया। यह कार बाजार में ग्राहकों को नई सौगात के साथ एमटी और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन में एक इंजन के साथ उपलब्ध होगी।
नए मॉडल लांच करते हुए वाइस प्रेसीडेंट सुधीर मल्होत्रा ने बताया कि इन दोनों वैरिएंट में इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे एंड नाइट आईआरवीएम जैसे नए फीचर मौजूद हैं। विभिन्न एक्टिव और पैसिव सुरक्षा सुविधाओं के अतिरिक्त इसमें फ्रंट ड्राइवर साइड पायरोटेक और प्रीटेंशनर भी लगाए गए हैं, जो वाहन की सुरक्षा का स्तर और बढ़ा देते हैं।
इसके अलावा रेनो ने अपने 10 साल का जश्न मनाने के लिए 10 अनूठे लॉयल्टी रिवार्ड भी शुरू किए हैं, जिसमें अधिकतम लॉयल्टी लाभ 1.10 लाख रुपये तक है और यह प्रचलित उपभोक्ता ऑफर से अलग है। नकद और लॉयल्टी बोनस के रूप में घोषित ऑफर के अलावा कंपनी ने रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर की खरीद पर बाय नाउ, पे इन 2022 की स्कीम भी घोषित की है। जिसके तहत खरीदार कोई नया रेनो वाहन अभी चुनकर छह महीने बाद उसकी ईएमआई चुकाना शुरू कर सकते हैं।