इस बार भी ऊंचापुल की रामलीला में नजर आएंगे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, रिहर्सल की तैयारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड की राजनीति में कद्दावर नेताओं में शुमार शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत इस बार भी ऊंचापुल की रामलीला में दशरथ की अभिनय में करते नजर आएंगे। कालाढूंगी विधायक भगत ने कहा कि अगर कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में रही तो वह अभिनय भी करेंगे। यही नही, कैबिनेट मंत्री 26 और …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड की राजनीति में कद्दावर नेताओं में शुमार शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत इस बार भी ऊंचापुल की रामलीला में दशरथ की अभिनय में करते नजर आएंगे। कालाढूंगी विधायक भगत ने कहा कि अगर कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में रही तो वह अभिनय भी करेंगे। यही नही, कैबिनेट मंत्री 26 और 27 सितंबर को ऊंचापुल रामलीला मैदान में आयोजित गायन अभ्यास में भी शिरकत करेंगे।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के दशरथ के अभिनय को देखने के लिए दर्शक दूर-दूर से पहुंचते हैं। 41वर्षों से दशरथ का अभिनय करते आ रहे हैं विधायक भगत परशुराम और अंगद के पात्रों का अभिनय भी कर चुके हैं।