ब्रेकिंग न्यूज हल्द्वानी: मोटाहल्दू में घर के ऊपर गिरी आसमानी बिजली, थर्रा गया पूरा शहर

ब्रेकिंग न्यूज हल्द्वानी: मोटाहल्दू में घर के ऊपर गिरी आसमानी बिजली, थर्रा गया पूरा शहर

हल्दूचौड़, अमृत विचार। बरसात के कहर के बाद अब आसमानी बिजली ने भी आफत मचाना शुरू कर दिया है। बरेली रोड स्थित जयपुर खीमा गांव के एक घर पर सोमवार शाम करीब 3.30 बजे आसमानी बिजली गिर गई। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घर …

हल्दूचौड़, अमृत विचार। बरसात के कहर के बाद अब आसमानी बिजली ने भी आफत मचाना शुरू कर दिया है। बरेली रोड स्थित जयपुर खीमा गांव के एक घर पर सोमवार शाम करीब 3.30 बजे आसमानी बिजली गिर गई। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घर के अंदर के खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए। इस दौरान परिवार के लोगों में चीखपुकार मच गई। दीवारों पर दरारें दिखाई पड़ रही है। घर में लगे बिजली के तमाम उपकरण फुंक गए हैं। ,बिजली गिरने की आवाज काठगोदाम तक सुनाई पड़ी।

आसमानी बिजली गिरने के बाद मकान की छत पर पहुंचकर जांच करती पुलिस।

यह भी पढ़ें: 

ब्रेकिंग न्यूज: हल्द्वानी में रकसिया नाला उफनाया, देखते ही देखते बह गई कार, देखें तस्वीरें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरेली रोड स्थित जयपुर खीमा गांव निवासी डॉ. बालम सिं​ह बिष्ट के मकान पर आसमानी बिजली गिरी। जिससे मकान के ऊपर बनाई गई शीशे की गुमटी चकनाचूर हो गई। इसके बाद घर के अंदर लगे शीशे भी टूट गए।

मकानी स्वामी से घटना की जानकारी लेती पुलिस और गांव के लोग।

घटना के दौरान परिजन घर में मौजूद थे लेकिन किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। बिजली गिरने की आहट होते ही सभी लोग बाहर निकल आए। घटना की जानकारी पर ग्राम प्रधान सीमा पाठक, रमेश चन्द्र जोशी, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हेम चंद्र दुर्गापाल, हुकुम सिंह कुंवर, हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से एसएसआई विकास रावत के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।