हल्द्वानी: नहीं थम रहा साइबर क्राइम, फोन किया ओटीपी पूछा और खाते से गायब कर लिए 35 हजार

हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एक महिला समेत तीन लोगों को चूना लगा दिया। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का झांसा देकर इन लोगों के खाते से हजारों रुपए ठग लिए गए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। धान मिल बरेली रोड निवासी रश्मि सिंह के पास पिछले दिन एक कॉल आया। फोन करने वाले …
हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एक महिला समेत तीन लोगों को चूना लगा दिया। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का झांसा देकर इन लोगों के खाते से हजारों रुपए ठग लिए गए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
धान मिल बरेली रोड निवासी रश्मि सिंह के पास पिछले दिन एक कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसे किसी परिचित को 20 हजार रुपए देने हैं। इसके लिए वह गूगल पे कर रहा है। साइबर ठग ने शुरू में रश्मि के खाते में 20 रुपए डाले और बातों की बातों में गूगल पिन पूछ लिया। इसके तुरंत बाद चार किस्तों में उनके खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से हजारों साफ होने के बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ।
दूसरी ओर रुद्रपुर निवासी समीर अहमद को पीएफ खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का झांसा देकर 10900 रुपए ठग लिए गए। इसी तरह ललित फोटो स्टूडियो के हर्षित पांडे से भी ठगी हुई। तीनों पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल ने बताया कि इन मामलों की जांच की जा रही है। पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।