अच्छी खबर: हल्द्वानी में गुमशुदा बच्चों का बनेगा नया ठिकाना, डीएम ने दिए निर्देश

अच्छी खबर: हल्द्वानी में गुमशुदा बच्चों का बनेगा नया ठिकाना, डीएम ने दिए निर्देश

नैनीताल, अमृत विचार। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को चाइल्ड सलाहकार बोर्ड सीएबी की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि उनके समक्ष आए मामलों को सोच समझकर व पूर्ण निष्ठा से हल करें। रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर गुमशुदा …

नैनीताल, अमृत विचार। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को चाइल्ड सलाहकार बोर्ड सीएबी की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि उनके समक्ष आए मामलों को सोच समझकर व पूर्ण निष्ठा से हल करें। रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर गुमशुदा बालक भी मिलते हैं जिसके लिए स्टेशन पर चाइल्ड लाइन के पास उचित व्यवस्था नहीं है, जिस पर डीएम ने रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन हेतु एक कक्ष के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में विमर्श चाइल्डलाइन की समन्वयक कंचन भंडारी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में बताते हुए कहा कि बच्चों के लिए निशुल्क 24X7 आपातकालीन सेवाएं हैं। इस वर्ष चाइल्ड लाइन के समक्ष 1073 मामले अब तक दर्ज हुए हैं जिनका निस्तारण भी किया गया है। जिस पर डीएम ने समस्त विद्यालयों में भी 1098 चस्पा करने के निर्देश दिए।

चाइल्ड लाइन द्वारा अवगत कराया गया कि कभी कभी दिव्यांग बालकों के आधार बनने में कठिनाई आ रही है जिस पर डीएम ने अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग बालकों का आधार कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए।

चाइल्ड लाइन द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कुछ कूड़ा बीनने एवं भीख मांगने वाले बालकों को पुर्नवासित करने में कठिनाई आ रही हैं क्योकि धरोहर आश्रय गृह वर्तमान में कोविड के कारण बंद है। जिस पर डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को आश्रय गृह को पुनः संचालित करने के निर्देश दिए।

कंचन भण्डारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष में शोषण से बचाव हिंसा के 144, मेडिकल हैल्प के लिए 432, कोविड-19 खाद्य सामग्री, कपडे हेतु सहयोग 74, पुनर्वसन (रैसटोरेशन) 07, शल्टर 14, गुमशुदा (मिसिंग) 10, सपोर्ट एण्ड गाइडेंस (काउंसिलिंग) 22, अनक्लासीफाईड (जन्म प्रमाण, आधार, स्कूल प्रवेश, दिव्यांग, पेंशन, स्कूल से सम्बन्धित दस्तावेज, प्रर्वतकता पालन पोषण) 46, शिक्षा हेतु सहयोग स्पोंशरशिप (नोटबुक,फीस,बैग,सूज,स्वेटर, स्कूल प्रवेश) 134 तथा कोविड संक्रमण (वात्सल्य योजना) 193 बच्चों की मदद और काउंसिलिंग की गई।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट , जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पद्माकर मिश्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल, प्रकाश पांडेय, विनोद टम्टा, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. चॉद, सुरेन्द्र प्रसाद , गायत्री , भावना आदि रहे।