लखनऊ: दूसरे दिन भी आरटीओ कार्यालय में डीएल संबंधित कार्य रहे प्रभावित
By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार को भी डीएल संबंधित कार्य नहीं हुए। बारिश के चलते बहुत से आवेदक आरटीओ कार्यालय नहीं पहुंच सके। ऐसे आवेदकों का स्लाट रद्द कर दिया गया। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को अब डीएल के लिए दूसरी तारीख लेनी पड़ेगी। तभी लर्निंग, स्थाई व डीएल नवीनीकरण …
लखनऊ। राजधानी के संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार को भी डीएल संबंधित कार्य नहीं हुए। बारिश के चलते बहुत से आवेदक आरटीओ कार्यालय नहीं पहुंच सके। ऐसे आवेदकों का स्लाट रद्द कर दिया गया। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को अब डीएल के लिए दूसरी तारीख लेनी पड़ेगी। तभी लर्निंग, स्थाई व डीएल नवीनीकरण हो सकेगा।
आरटीओ कार्यालय के आरआई प्रशांत कुमार के मुताबिक रोजाना डीएल संबंधी 700 के करीब आवेदन आ रहे हैं। इनमें बारिश के वजह से 150 से 200 ही लोग पहुंच सके। बाकी लोगों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में 500 से अधिक आवेदकों को फिर से स्लॉट लेनी होगी। इसके लिए पूर्व में किए गए आवेदन के अप्लीकेशन नंबर पर ही नया टाइम स्लॉट मिल जाएगा। इसके लिए आवेदकों को किसी प्रकार की कोई फीस जमा नहीं करनी पड़ेगी।
दूसरे दिन भी ठप रहा काम
संभागीय परिवहन कार्यालय में ट्रांसपोर्ट नगर में दूसरे दिन भी बारिश का पानी भरा रहा। पानी नहीं हटने से कई कार्य प्रभावित रहे। कर्मचारी बारिश के पानी में डूबे फाइलों को हटाकर सफाई करते रहे। इस दौरान नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन और पुराने वाहनों के ट्रांसफर नहीं होने से सैकड़ों आवेदक निराश होकर वापस लौट गए।