कुशीनगर: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों में वितरित किया गया टूलकिट

कुशीनगर: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों में वितरित किया गया टूलकिट

कुशीनगर। विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लाभार्थियों को विभिन्न रोजगारों से सम्बन्घित टूल किट वितरित कर शुभकामनाएं दी, जिसका सजीव प्रसारण के माध्यम से सभी जनपदों में किया गया तथा मुख्यमंत्री के संवाद को सुना। जिसके क्रम में जनपद के पड़रौना स्थित स्काईलार्क …

कुशीनगर। विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लाभार्थियों को विभिन्न रोजगारों से सम्बन्घित टूल किट वितरित कर शुभकामनाएं दी, जिसका सजीव प्रसारण के माध्यम से सभी जनपदों में किया गया तथा मुख्यमंत्री के संवाद को सुना। जिसके क्रम में जनपद के पड़रौना स्थित स्काईलार्क होटल में विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विधायक ने संयुक्त रूप से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत जनपद में चयनित विभिन्न रोजगारों से सम्बन्घित 95 पात्र लाभार्थियों को ट्रेड टूलकिट वितरित कर बधाई दी। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 9 लाभार्थियों, एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना अन्तर्गत 3 लाभार्थियों, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 6 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया, तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत बढई के 16, कुम्हारी कला के 12, लोहार के 12, राजमिस्त्री के 06, हलवाई के 23, व नाई के 14 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया।

विधायक कुशीनगर ने सभी लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पिछ़डे व गरीब वर्ग के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान कर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत ट्रेड टूलकिट प्रदान कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही पिछड़े/गरीब वर्ग के व्यक्तियों को और आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने ये भी कहा कि शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति आज जमीनी स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ रामेश्वर कुशवाहा, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार गौतम, एलडीएम सुनील त्यागी,डॉ. रामअधार कुशवाहा, अजय गुप्ता, संदीप चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।