अमरोहा: बकरी चराने गई महिला से दुष्कर्म का प्रयास

अमरोहा/गढ़मुक्तेश्वर,अमृत विचार। मंगलवार की दोपहर खेत पर बकरी चराने गई महिला से चार युवकों ने दुष्कर्म की कोशिश की है।जिसमें पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर दी …
अमरोहा/गढ़मुक्तेश्वर,अमृत विचार। मंगलवार की दोपहर खेत पर बकरी चराने गई महिला से चार युवकों ने दुष्कर्म की कोशिश की है।जिसमें पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़िता का आरोप है कि वह खेत से बकरी चराकर वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में कार में बैठे चार युवकों ने महिला को जबरन गाड़ी में डाल लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया है।
पीड़िता के शोर मचाने पर चारों आरोपी पीड़ित महिला को कार से बाहर फेंक कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है,जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाए।