बरेली: लंबे समय से एक ही सर्किल में टिके 87 दरोगाओं के हुए ट्रांसफर

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से एक ही सर्किल और थानों में टिके 87 दरोगाओं को एसएसपी ने दूसरे सर्किल और विधानसभा क्षेत्र में भेज दिया। अभी और दरोगाओं के सर्किल बदलने की तैयारी चल रही है। वहीं एक ही थाने में टिके कुछ दरोगाओं के हटने से थानों में खुशी का माहौल भी है। …
बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से एक ही सर्किल और थानों में टिके 87 दरोगाओं को एसएसपी ने दूसरे सर्किल और विधानसभा क्षेत्र में भेज दिया। अभी और दरोगाओं के सर्किल बदलने की तैयारी चल रही है। वहीं एक ही थाने में टिके कुछ दरोगाओं के हटने से थानों में खुशी का माहौल भी है। बताया जाता है यह लोग दिन भर एक समुदाय के मामलों को निपटाने में लगे रहते थे। वहीं इंस्पेक्टर की गैर मौजूदगी में अपने क्षेत्रों में गौकशी कराने तक से नहीं चूकते थे।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रविवार देर रात जिले के थानों में लंबे समय से तैनात दरोगाओं का सर्किल बदल दिया। अभी और का भी सर्किल और विधानसभा क्षेत्र बदल दिया जाएगा। इसके बाद लंबे समय से थानों और जिले में टिके 40 इंस्पेक्टरों को दूसरे जिले में भेज दिया जाएगा। सर्किल में बदलने वालों दरोगाओं में कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अली हसन को आंवला, सुमन देवी को बिथरी चैनपुर, अहमद अली को भुता, माजिद अली को भमोरा, प्रेम नगर में तैनात शनि देव को थाना कैंट, अलका तेवतिया को बहेड़ी, किरण पाल सिंह को सुभाषनगर, नफीस अहमद को हाफिजगंज भेजा गया है। इसके साथ ही महिला रिपोर्टिंग चौकी महिला थाना में तैनात सोनी को फरीदपुर, प्रीति देवी को भोजीपुरा, कंचन लता को नवाबगंज थाने तबादला किया गया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 87 दरोगाओं को नए सर्किल और विधानसभा में तैनाती दी है। उन्होंने बताया कि जन्द ही दूसरी लिस्ट जारी होगी और दरोगा और इंस्पेक्टरों का चार्ज बदलने के लिए लिस्ट को तैयार किया जा रहा है।