कुशीनगर: पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर: पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर। जिले केतुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार में बुधवार की सुबह एक विवाहिता ने पति से फोन पर कहासुनी कर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी अनुसार जोकवा बाजार …

कुशीनगर। जिले केतुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार में बुधवार की सुबह एक विवाहिता ने पति से फोन पर कहासुनी कर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी अनुसार जोकवा बाजार निवासी कमलेश प्रसाद की शादी 10 बर्ष पूर्व झंगहा थानाक्षेत्र के गांव तुलसीपाकड़ बकसुडी की सीमा से हुई थी। सीमा का पति विदेश रहता है। उसके सास, ससुर उस दिन किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। घर पर मृतका का देवर विवेक प्रसाद और ननद पूनम देवी थे। परिजनों के अनुसार रात को सीमा अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई और वह पंखे की कुंडी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पढ़ें: सीतापुर: महिला के साथ दुष्कर्म, तहरीर देने गए पीड़िता के पति को भेजा हवालात

बता दें कि सूचना पर सीओ सदर संदीप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक आनन्द गुप्ता, चौकी प्रभारी मधुरिया अवधेश सिंह मयफोर्स पहुंच घटना की बारीकी से जांच की। मृतका के भाई नरसिंह पासवान का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को हमेशा प्रताड़ित करते थे। प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया।

वहीं, सीओ सदर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच में आई रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर