बाराबंकी: उप डाकघर के बाबू ने पत्रकार से की अभद्रता, कार्रवाई की मांग

बाराबंकी। उप डाकघर रामसनेही घाट में बीमार मां का इलाज करवाने के लिए अपने बचत खाते से पैसा निकालने गए एक पत्रकार के साथ डाकघर के मनबढ़ बाबू ने जमकर अभद्रता की। बाबू द्वारा पैसा न देकर अपमानित करने से आहत पत्रकार ने डाक अधीक्षक बाराबंकी से कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर इस …
बाराबंकी। उप डाकघर रामसनेही घाट में बीमार मां का इलाज करवाने के लिए अपने बचत खाते से पैसा निकालने गए एक पत्रकार के साथ डाकघर के मनबढ़ बाबू ने जमकर अभद्रता की। बाबू द्वारा पैसा न देकर अपमानित करने से आहत पत्रकार ने डाक अधीक्षक बाराबंकी से कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर इस घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
क्षेत्र के किठैया गांव निवासी एक हिंदी दैनिक के स्थानीय प्रतिनिधि अभिषेक सिंह का उप डाकघर रामसनेहीघाट में बचत खाता है ।बुधवार को अपनी बीमार मां का इलाज करवाने के लिए वह अपने बचत खाते से पैसा निकालने डाकघर गया था जहां उसने 50000 का विड्राल भरकर पासबुक के साथ बाबू आलोक वर्मा को दी। पत्रकार ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर डाकबाबू से जल्दी पैसे दे देने का निवेदन किया।
इस पर बाबू उखड़ गया और पत्रकार की पासबुक फेंक दी और उसे जमकर अपमानित किया। डाकबाबू ने पत्रकार को डाक खाने से तुरंत चले जाने को कहा । इस घटना से आहत अभिषेक सिंह ने डाक अधीक्षक बाराबंकी से बाबू आलोक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर क्षेत्रीय पत्रकारों ने उक्त घटना की निंदा करते हुए मनबढ़ बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर पत्रकारों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।