बरेली: गोल्डन ग्रीन पार्क में बिल्डर ने कटवाए फलदार पेड़, दो पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ पर्यावरण बचाने की बात की जा रही है तो दूसरी तरफ शहर को कंकरीट के जंगल में तब्दील करने वालों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला गोल्डन ग्रीन पार्क का बताया जा रहा है। जहां निर्माण कराने के लिए करीब आधा दर्जन पेड़ों को दो बिल्डरों ने काट डाला। जिससे …
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ पर्यावरण बचाने की बात की जा रही है तो दूसरी तरफ शहर को कंकरीट के जंगल में तब्दील करने वालों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला गोल्डन ग्रीन पार्क का बताया जा रहा है। जहां निर्माण कराने के लिए करीब आधा दर्जन पेड़ों को दो बिल्डरों ने काट डाला। जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। अब दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पूरा मामला गोल्डन ग्रीन पार्क सोसाइटी का है, जहां स्थानीय लोगों ने वातावरण को हरभरा रखने के लिए चंदन, नीम, आम समेत कई प्रजातियों के पेड़ लगाए थे। इसके लिए एक पार्क का भी निर्माण कराया गया। मंगलवार को बिल्डर की शह पर अनूप कुमार पांडे और दिनेश शर्मा ने पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। पेड़ काटने के लिए पार्क के सौंदर्यीकरण की बात कही गई। इस दौरान आम, नीम, शहतूत समेत करीब छह पेड़ काट दिए गए।
पेड़ कटता देख स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। पेड़ काटे जाने के फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए गए। जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई। साथ ही कटे हुए पेड़ों की फोटो विभाग के अधिकारियों को भी भेज दी। स्थानीय लोगों से पेड़ काट रहे आरोपियों का विवाद शुरू हो गया और काफी गाली गलौज भी की गई।
इस मामले में सदर वन रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि गोल्डन ग्रीन पार्क के पार्क में कुछ पेड़ों का कटान हुआ है। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गए। अनूप कुमार पांडे और दिनेश शर्मा नाम के दो लोगों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।