UP Assembly Election 2022: अल्पसंख्यक वर्ग को अपने साथ जोड़ेगी BJP, सरकार ने बनाई यह रणनीति…

लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अगले साल हैं लेकिन सियासी नफे-नुकसान का हिसाब शुरू हो चुका है। इस बार बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर यूपी के सभी बड़े दल छोटे दलों से ही गठजोड़ करेंगे। इसी बीच भाजपा (BJP) हर वर्ग को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही है। इसके …
लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अगले साल हैं लेकिन सियासी नफे-नुकसान का हिसाब शुरू हो चुका है। इस बार बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर यूपी के सभी बड़े दल छोटे दलों से ही गठजोड़ करेंगे। इसी बीच भाजपा (BJP) हर वर्ग को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए बीजेपी कई तरह के कार्यक्रम और सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। इसी के तहत अब अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप झेलने वाली बीजेपी ने अल्पसंख्यक समुदाय को रिझाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में 5 हज़ार अल्पसंख्यकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में लगा हुआ है।
अब पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी में अल्पसंख्यक वर्ग के बीच जाएगा और उसको बीजेपी के साथ जोड़ने का काम करेगा। जल्दी ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए 2 प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे। यूपी बीजेपी ने इस कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से संपर्क साधने का लक्ष्य रखा है।
इसी महिने लखनऊ में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक होगी। 2014 से लेकर अब तक केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों और 2017 से यूपी सरकार द्वारा किए कार्यो के बारे में अल्पसंख्यकों को बताया जाएगा। जिसमें किस तरह से सरकार की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को हुआ है उस पर विशेष जोर रहेगा।