बरेली: ट्रैफिक नियमों का जुर्माना इतना कि पैदल चलने को मजबूर हो रहे लोग

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस के चेकिंग अभियान ने वाहन चालकों की जेब खाली हो रही है। अब आलम यह हो गया है कि चेकिंग होती देख वाहन चालक अपने वाहनों को वापस मोड़कर ले जा रहे हैं। वहीं कई बार तो बाइक से महंगा चालान हो …
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस के चेकिंग अभियान ने वाहन चालकों की जेब खाली हो रही है। अब आलम यह हो गया है कि चेकिंग होती देख वाहन चालक अपने वाहनों को वापस मोड़कर ले जा रहे हैं। वहीं कई बार तो बाइक से महंगा चालान हो जा रहा है। कई बार चलते वाहन को ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोकने का प्रयास करते हैं, जिसकी वजह से हादसा होने का डर रहता है। कई बार लोग पुलिसकर्मियों से छोड़ने की गुहार लगाते हैं तो कई लोग परेशान होकर उलझ जाते हैं।
केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद से वाहन चालकों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। बाइक, स्कूटी, कार लेकर सड़क पर जाने वाले लोगों के कागज यदि अधूरे होते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है। एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम का जुर्माना लोगों की जेब खाली कर रहा है। कई बार लोग वाहन होने के बावजूद भी ऑटो और रिक्शा का सहारा ले रहे हैं। बिना हेलमेट के बाइक स्कूटी चलाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना भरना लोगों को भारी पड़ रहा है। वहीं यदि अगर वाहन की नंबर प्लेट टूटी है तो उन्हें 2500 रुपये का जुर्माना देना पड़ रहा है। कई बार तो वाहन से अधिक कीमत का जुर्माना लोगों को भरना पड़ जाता है।
केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद से जुर्माना अधिक हो गया है। इसलिए जब भी वाहन लेकर निकलें तो नियमों का पालन करें और अपने वाहनों के कागज पूरे रखें।
राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक
बिना हेलमेट कटा चालान
पटेल चौक पर बाइक से जा रहे उत्तम कुमार का चालान ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया। उत्तम ने पुलिस को समझाने का प्रयास किया कि वह जरूरी काम से आए थे और जल्दबाजी में अपना हेलमेट घर भूल गए लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी बात न सुनी और उनका 1000 रुपये का चालान काट दिया। उत्तम का कहना है कि पुलिस को एक दो बार लोगों को चेतावनी देकर माफ भी कर देना चाहिए।
टूटी थी नंबर प्लेट जुर्माना 7500
पटेल चौक पर ही चेकिंग के दौरान पुलिस ने मधुसूदन अरोड़ा की बाइक को रोक लिया। उनकी बाइक की आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई थी। इस बात पर पुलिस ने उनपर 7500 रुपये जुर्माना डाल दिया। मधुसूदन लगातार पुलिस को समझाते रहे कि वह जल्द ही अपनी नंबर प्लेट को सही करवा लेंगे लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और ऑन लाइन चालान काट दिया।