बरेली: बाइक के अलावा सभी तरह के वाहनों के लिए लाल फाटक अब पूरी तरह से बंद

बरेली, अमृत विचार। लोगों की सुरक्षा को लेकर लाल फाटक पर लगातार चल रहे अमृत विचार के अभियान का असर सोमवार को दिखाई दिया। बड़े वाहनों समेत चार पहिया और ऑटो-रिक्शा के लिए भी लाल फाटक से बदायूं रोड बंद कर दिया गया है। सिर्फ बाइक चालकों को ही जाने दिया जा रहा है। पुलिस …
बरेली, अमृत विचार। लोगों की सुरक्षा को लेकर लाल फाटक पर लगातार चल रहे अमृत विचार के अभियान का असर सोमवार को दिखाई दिया। बड़े वाहनों समेत चार पहिया और ऑटो-रिक्शा के लिए भी लाल फाटक से बदायूं रोड बंद कर दिया गया है। सिर्फ बाइक चालकों को ही जाने दिया जा रहा है। पुलिस कर्मियों से इशारों में बातचीत के बाद पूरा रास्ता बंद होने के बावजूद भी कार चालक लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं अचानक रास्ता पूरी तरह से बंद होने से ट्रेनिंग से लौट रही सेना के जवानों की बस भी काफी देर तक जाम फंसी रही।
रेलवे की तरफ से लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। ऐसे में कैंट की ओर आने-जाने वाले भारी वाहनों समेत चार पहिया के लिए बुखारा मोड़ से रूट डायवर्ट कर दिया गया था। बावजूद इसके ट्रैफिक विभाग की अधूरी तैयारियों की वजह से लगातार भारी वाहनों की आवाजाही बनी हुई थी। इसके कारण रेलवे क्रॉसिंग पर एक तरफ निर्माण कार्य और दूसरी तरफ वाहनों का जाम हादसों को दावत दे रहा था। लोगों की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे को अमृत विचार ने गंभीरता से उठाया। सोमवार को यातायात विभाग ने आधे-अधूरे खुले रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया। कैंट की ओर से पुल शुरू होने वाले स्थान पर पूरी सड़क को पत्थर के बैरीकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ बुखारा मोड़ पर भी यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बदायूं रोड से कैंट की ओर आने-जाने वाले रास्ते पर केवल दो पहिया वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है।
सड़क बंद होने के बाद फंसी सेना की बस
सोमवार की दोपहर अचानक ट्रैफिक विभाग ने कैंट मार्ग को भारी वाहन, कार आदि के आवागमन के लिए बंद कर दिया। इस दौरान बुखारा मोड़ के पास से आती हुई जाट रेजीमेंट की जूनियर लीडर एकेडमी के जवानों की बस कैंट मार्ग पर फंस गई। इसके बाद जाट रेजीमेंट के अधिकारियों को सूचित करने के बाद क्रेन से बैरीकेड्स हटाकर जवानों ने बस निकलने का रास्ता बनाया। जिसके बाद रास्ते को दोबारा बंद कर दिया गया।
पुलिस कर्मियों ने बैरिकेड्स हटाकर कार चालकों को जाने दिया
जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात विभाग ने जहां सख्ती दिखाई। वहीं वाहन चालकों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। बुखारा मोड़ पर कई बार ऐसा नजारा दिखाई दिया, जिसमें डायवर्ट रूट से न जाकर कार चालक पुलिस कर्मियों से इशारों में बातचीत या कानाफूसी कर आगे जाने का प्रयास कर रहे थे। इनमें से कुछ वाहन चालकों को तो पुलिस कर्मियों ने खुद ही बैरीकेड्स हटाकर लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जाने दिया।