बिजनौर: कॉलेज के मैदान में मिला अधेड़ का शव, सनसनी

बिजनौर: कॉलेज के मैदान में मिला अधेड़ का शव, सनसनी

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। हिंदू इंटर कॉलेज के पास के मैदान में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज के पास मुंशफी का मैदान है। जिसमें नगर के काफी संख्या में बच्चे व बड़े …

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। हिंदू इंटर कॉलेज के पास के मैदान में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज के पास मुंशफी का मैदान है। जिसमें नगर के काफी संख्या में बच्चे व बड़े सुबह शाम घूमते व खेलते हैं।

वहीं कुछ लोग दीवार की आड़ में बैठकर शराब पीते व जुआ खेलते हैं। सोमवार की शाम 5 बजे कुछ लोग मैदान में पहुंचे तो उन्होंने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया तो उसकी पहचान 45 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र भोरीदास निवासी मोहल्ला लालसराय के रूप में हुई।

इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने मृतक के पास से शराब की बोतल आदि बरामद की। परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदि है। पुलिस का अनुमान है कि उसकी मौत अधिक शराब पीने से हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।