हरदोई: शाहाबाद प्रेस क्लब इकाई का किया गया गठन, अतुल मिश्रा अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत

हरदोई। रविवार को हरदोई प्रेस क्लब की शाहाबाद इकाई का गठन प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने किया था। अध्यक्ष द्वारा शाहाबाद इकाई गठन संरक्षक ओम देव दीक्षित, रईस अली खान, वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम त्रिपाठी, दैनिक आज के संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश प्रसाद मिश्रा, डॉ0 शाहिद अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था। …
हरदोई। रविवार को हरदोई प्रेस क्लब की शाहाबाद इकाई का गठन प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने किया था। अध्यक्ष द्वारा शाहाबाद इकाई गठन संरक्षक ओम देव दीक्षित, रईस अली खान, वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम त्रिपाठी, दैनिक आज के संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश प्रसाद मिश्रा, डॉ0 शाहिद अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था। जिसमें सर्वसम्मति से अतुल मिश्रा को अध्यक्ष एवं लवी खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इकाई के अन्य पदों की जिम्मेदारी मदन राठौर उपाध्यक्ष, रोहित कुमार दीक्षित उप सचिव, निर्मल मिश्रा कोषाध्यक्ष, सन्दीप कुमार मीडिया प्रभारी, लाल मोहम्मद उर्फ लकी संगठन मंत्री, रोहित गुप्ता, रवि शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई।
उक्त अवसर पर शाहाबाद नव निर्वाचित अध्यक्ष अतुल मिश्रा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवी खान ने संयुक्त रूप से कहा की संगठन के माध्यम से पत्रकारों के हितों की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ी जाएगी एवं जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक अखबारों एवं टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचाई जाएगी। संरक्षक मंडल के सदस्यों ने बदलते परिपेक्ष्य में पत्रकारिता एवं पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को ईमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला कमेटी के उपाध्यक्ष आकाश शुक्ला, सचिव वीरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, महामंत्री रवि किशोर गुप्ता, महासचिव संजीव आनंद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विशेष आमंत्रित सदस्य आरती मिश्रा, मोहित सिंह, दिनेश मिश्रा, अरमान खान, राजीव गुप्ता श्याम जी, अवधेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।