हल्द्वानी: पेयजल मंत्री के क्षेत्र में ही पेयजल संकट, मंत्री जी बेखबर
बबीता पटवाल,अमृत विचार, हल्द्वानी। पेयजल संकट से जहां आम नागरिक तो परेशान हैं ही साथ ही माननीयों के क्षेत्रों में भी पेयजल संकट चल रहा है। आलम यह है कि राज्य के पेयजल मंत्री के हल्द्वानी स्थित आवास के क्षेत्र छड़ायल में भी पेयजल संकट चल रहा है। विभागीय अधिकारियों की कई कोशिशों के बाद भी …
बबीता पटवाल,अमृत विचार, हल्द्वानी। पेयजल संकट से जहां आम नागरिक तो परेशान हैं ही साथ ही माननीयों के क्षेत्रों में भी पेयजल संकट चल रहा है। आलम यह है कि राज्य के पेयजल मंत्री के हल्द्वानी स्थित आवास के क्षेत्र छड़ायल में भी पेयजल संकट चल रहा है। विभागीय अधिकारियों की कई कोशिशों के बाद भी यहां पर पानी नहीं आ पा रहा है। गौर करने लायक बात यह है कि पेयजल मंत्री स्वयं भी अपने क्षेत्र में पेयजल की किल्लत की जानकारी नहीं है।
शनिवार को गैस गोदाम स्थित छड़ायल गांव में मोटर खराब होने से वहां रह रही दो हजार की आबादी प्रभावित हो गई। जब इस संबंध में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से संवाददाता ने बात की तो उन्होंने यह कहकर बात को टाल दिया कि उनके क्षेत्र में कोई नलकूप नहीं है। यह पेयजल मंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है कि जब उन्हें अपने क्षेत्र के संबंध में ही जानकारी नहीं है तो वह पूरे राज्य की पेयजल समस्या कैसे दूर करेंगे।
सिंचाई विभाग के नलकूप विभाग की ओर से लगाए गए नलकूप में खराबी आने से क्षेत्र की पेयजलापूर्ति बाधित हो गई। सिंचाई विभाग के एई आरके सिंह ने बताया कि काम मैनुअली होने के कारण उन्हें मोटर ठीक होने में समय लग रहा है। मोटर को अभी ठीक होने में दो दिन और लग जाएंगे।
हमारे क्षेत्र में अगर पेयजल की समस्या है तो अभी इसकी जानकारी नहीं है।- बिशन सिंह चुफाल, पेयजल मंत्री, उत्तराखंड