बरेली: मेवात में बरेली मसलक से अकीदत रखने वालों से मिले सलमान मियां

बरेली, अमृत विचार। जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां राजस्थान के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्हे दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के सज्जादानशीन सैयद इरफान हसन चिश्ती ने गरीब नवाज दरगाह की जियारत कराई। जमात रजा-ए-मुस्तफा की अजमेर शरीफ शाखा के सदर और नायब सदर समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। बरेली आते …
बरेली, अमृत विचार। जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां राजस्थान के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्हे दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के सज्जादानशीन सैयद इरफान हसन चिश्ती ने गरीब नवाज दरगाह की जियारत कराई। जमात रजा-ए-मुस्तफा की अजमेर शरीफ शाखा के सदर और नायब सदर समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की।
बरेली आते वक्त उन्होंने राजस्थान के मेवात क्षेत्र का दौरा किया और दरगाह आला हजरत से अकीदत रखने वाले और ताजुश्शरिया के मुरीदों से मुलाकात की। जमात रजा-ए-मुस्तफा की नई शाखा खोलने के लिए शाह चोखा, मंगवा, मरोड़ा, पुनहाना, गुलावता, सिंगार, शिकरावा, उटावड़ आदि गांवो में दौरा भी किया।
जमात रजा की कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डा. मेंहदी हसन ने बताया जिला नुहूं के मेवात क्षेत्र स्थित ग्राम शाह चोखा में बाबा सैयद अली अकबर खुरासानी के मजार पर भी चादर पेश की। उनके साथ मुख्य रूप से गुलाम नबी आजाद, शमीम अल्वी, कयूम शाह, हाजी मटका, मोबीन शेख, फिरोज चौधरी, सुब्हान हसन, दन्नी अंसारी, तसलीम खान, आदि मौजूद रहें ।