यूपी: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पहुंचे फिरोजाबाद, जाना मरीजों का हाल

यूपी: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पहुंचे फिरोजाबाद, जाना मरीजों का हाल

लखनऊ। फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और नोडल अधिकारी ने मेडिकल कालेज का दौरा किया। वहां पर मरीजों का हाल जाना। इसके अलावा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के साथ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा …

लखनऊ। फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और नोडल अधिकारी ने मेडिकल कालेज का दौरा किया। वहां पर मरीजों का हाल जाना। इसके अलावा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के साथ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार मेडिकल कॉलेज होने के बाद सैलई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए तथा प्रभावित क्षेत्र अब्बास नगर में असलम नामक व्यक्ति के घर गए। जहां बुखार से पीड़ित उनकी आठ वर्षीय पुत्री हाशमी और 11 वर्षीय जीनत को मौके पर ही एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज भेजा। शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी सुधीर कुमार बोबडे ने भी को मेडिकल कॉलेज और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा दिशा-निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल कूलरों से जाली व पानी की निकासी को कहा है। उन्होंने सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी इस आदेश को तत्काल लागू करने के निर्देश देते हुए गमलों, प्लास्टिक के बर्तनों में पानी भरकर न रखने के निर्देश दिए। बीते करीब दो सप्ताह से वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप फिरोजाबाद शहर से लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों तक में जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचे थे और उन्होंने बीमारी से पीड़ित लोगों का हाल जानने के साथ-साथ इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हालात को काबू में करने के लिए जुटे हुए हैं। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार के दल भी क्षेत्रों में लगातार दौरा कर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में शुक्रवार तक वायरल बुखार व डेंगू से 75 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं।

ताजा समाचार

Nepal Protest :  काठमांडू के पूर्वी हिस्से से हटा कर्फ्यू, हिंसा में शामिल 105 राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
पीलीभीत में जाम की समस्या से मिलेगा निजात, हाईवे पर बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड
नेपालः काठमांडू में हटाया गया कर्फ्यू, 100 से अधिक राजशाही समर्थक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Medicines: 1 अप्रैल से मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, डायबिटीज, बुखार और एलर्जी समेत 800 दवाएं होंगी महंगी, सरकार ने दी मंजूरी
बरेली में मुख्यमंत्री का आगमन, विकास की 132 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
प्यार की अनोखी मिसाल: एक लड़के को दो लड़कियों से हुआ प्यार, एक ही मंडप में दोनों से रचाई शादी, देखें Video