lockdown के दौरान पिछले वर्ष Air Quality में आया था सुधार, नाइट्रस ऑक्साइड के औसत स्तरों में…

lockdown के दौरान पिछले वर्ष Air Quality में आया था सुधार, नाइट्रस ऑक्साइड के औसत स्तरों में…

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र की मौसम संबंधी एजेंसी ने कहा है कि विश्व और खासकर शहरी इलाकों में पिछले वर्ष कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए lockdown तथा यात्रा प्रतिबंधों के दौरान वायु प्रदूषकों के उत्सर्जन में संक्षिप्त समय के लिए तेज गिरावट आई। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (वर्ल्ड मेटेओरालॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन या डब्ल्यूएमओ) …

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र की मौसम संबंधी एजेंसी ने कहा है कि विश्व और खासकर शहरी इलाकों में पिछले वर्ष कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए lockdown तथा यात्रा प्रतिबंधों के दौरान वायु प्रदूषकों के उत्सर्जन में संक्षिप्त समय के लिए तेज गिरावट आई।

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (वर्ल्ड मेटेओरालॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन या डब्ल्यूएमओ) ने शुक्रवार को पहला ‘एयर क्वालिटी ऐंड क्लाइमेट बुलेटिन’ जारी किया और आगाह किया कि प्रदूषण में कमी कहीं-कहीं पर ही हुई है और दुनिया के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर वायु गुणवत्ता दिशा-निर्देशों से कहीं आगे निकल गया।

कुछ प्रकार के प्रदूषक तत्व नियमित रूप से, बल्कि और उच्च स्तर पर उत्सर्जित होते रहे। डब्ल्यूएमओ के महासचिव पेट्टेरी तलास ने कहा कि कोविड-19 lockdown में  एक अनियोजित वायु गुणवत्ता प्रयोग साबित हुआ और इससे अस्थायी और स्थानीय स्तर पर सुधार देखे गए, लेकिन वैश्विक महामारी जनसंख्या और जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारकों से निबटने की सतत एवं व्यवस्थित कार्रवाई का विकल्प नहीं है।

एजेंसी ने कहा कि कई सरकारों ने लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाई, स्कूल बंद किए और लॉकडाउन लगाए, जिससे प्रदूषकों के उत्सर्जन में ‘अभूतपूर्व कमी’ देखी गई। उसने बताया कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान नाइट्रस ऑक्साइड के औसत स्तरों में करीब 70 फीसदी की कमी आई लेकिन ओजोन का स्तर जस का तस ही बना रहा, बल्कि इसमें बढ़ोतरी भी देखी गई।

यह भी पढ़े- 

एंटीलिया केस में NIA ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, सचिन वाजे और अन्य पूर्व पुलिसकर्मी हैं आरोपी

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार