हल्द्वानी: एक माह में 87 हजार बच्चों को मिली विटामिन ए की खुराक

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में अभी तक 87 हजार बच्चों को ही विटामिन ए की खुराक पिलाई गई है। यह अभियान शुरू हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत गया है। अभी करीब 4 लाख और बच्चों को विटामिन ए की खुराक देनी है। कोरोना के दौर में अभी 18 साल से कम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में अभी तक 87 हजार बच्चों को ही विटामिन ए की खुराक पिलाई गई है। यह अभियान शुरू हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत गया है। अभी करीब 4 लाख और बच्चों को विटामिन ए की खुराक देनी है।
कोरोना के दौर में अभी 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोरोना का टीका नहीं बना है। तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें विटामिन ए की खुराक पिला रहा है। जिससे वह कोरोना जैसे संक्रमण से निपट सकें।
नैनीताल जिले में करीब 5 लाख बच्चों को विटामिन ए की डोज दी जानी है। जिसमें से अभी तक 87 हजार लोगों को विटामिन ए की खुराक एक माह दी जा सकी है। सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने में अभी भी चार माह का समय लग सकता है। जबकि अनुमान है कि अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ सकता है। ऐसे में यह अभियान और भी तेजी से चलाए जाने की दरकार है।