बरेली: स्टाफ की सेवा समाप्ति के बाद पैथ लैब व फार्मेसी पर पड़ा ताला

बरेली: स्टाफ की सेवा समाप्ति के बाद पैथ लैब व फार्मेसी पर पड़ा ताला

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड कोविड अस्पताल में वर्तमान में मरीजों की संख्या शून्य होने व शासन की ओर से राज्य वित्त आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग को बजट न मिलने के चलते अनुबंधित फर्म के तहत तैनात स्टाफ की सेवा समाप्ति के निर्देश जारी हो गए हैं। वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से …

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड कोविड अस्पताल में वर्तमान में मरीजों की संख्या शून्य होने व शासन की ओर से राज्य वित्त आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग को बजट न मिलने के चलते अनुबंधित फर्म के तहत तैनात स्टाफ की सेवा समाप्ति के निर्देश जारी हो गए हैं। वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से परिसर में बनाई पैथोलॉजी लैब व फार्मेसी पर स्टाफ न होने के चलते ताला डाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पहले फ्लू कार्नर पर बंद करने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन सैंपलिंग प्रभावित न हो इसके लिए फ्लू कार्नर को जारी रखा जाएगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार फ्लू कार्नर के लिए एनएचएम के तहत कर्मचारियों की तैनाती अस्पताल में की जाएगी।

11 लैब टेक्निशियन समेत अन्य स्टाफ की सेवा समाप्त
कोरोना की पहली लहर के प्रकोप के दौरान राज्य वित्त आयोग की ओर से बजट पारित होने पर अनुबंधित फर्म की ओर से 300 बेड अस्पताल में स्टाफ की तैनाती की गई। तीसरी लहर की आशंका के बीच शासन की ओर से बजट न होने की बात पर सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने स्टाफ की सेवा समाप्ति के निर्देश जारी किए। सेवा समाप्ति में 11 लैब टैक्निशियन, 15 कम्प्यूटर ऑपरेटर, तीन बार्ड व्बॉय और तीन स्वीपर की सेवा समाप्ति की गई है। इसको लेकर स्टाफ को भी सूचित कर दिया गया है। स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए तमाम सीएचसी से चार चिकित्सा अधीक्षक व छह स्टाफ नर्स को 300 बेड अस्पताल में तैनात किया गया है।

सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह का कहना है कि राज्य वित्त आयोग से बजट के अभाव होने के चलते 300 बेड अस्पताल में अनुबंधित फर्म से तैनात हुए कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई है। आवश्यकता पड़ने पर एनएचएम की ओर से स्टाफ की तैनाती कोविड अस्पताल में की जाएगी।

ताजा समाचार

IPL 2025 : केन विलियमसन बोले-श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया, यह एक उच्च स्तर की पारी थी
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे कानपुर; नवीन सभागार में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन
लखीमपुर खीरी: युवक को कनाडा का पकड़ा दिया फर्जी टिकट, ठगी का शिकार होने पर कराई FIR 
कानपुर में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार; खड़ी गाड़ियों से डीजल-पेट्रोल लूट लेते थे...
Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई