बरेली: मेडिकल स्टोर संचालाकों को लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे

बरेली: मेडिकल स्टोर संचालाकों को लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने दवा व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें बाल संरक्षण आयोग की गाइडलाइन के बारे में दवा व्यापारियों को बताया गया। औषधि निरीक्षक ने दवा व्यापारियों को एच-1 और शेड्यूल एक्स दवाओं की बिक्री संबंधित और छह महीने के अंदर सभी दवा की दुकानों में सीसीटीवी लगाए …

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने दवा व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें बाल संरक्षण आयोग की गाइडलाइन के बारे में दवा व्यापारियों को बताया गया। औषधि निरीक्षक ने दवा व्यापारियों को एच-1 और शेड्यूल एक्स दवाओं की बिक्री संबंधित और छह महीने के अंदर सभी दवा की दुकानों में सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें एच-1 और शेड्यूल एक्स दवाओं को बिना डाक्टरी पर्चे के नहीं दिए जाने के सख्त निर्देश हैं। तो वहीं नाबालिग बच्चों को यह दवाएं पर्चे पर नहीं दी जा सकती हैं। खुले आम इन दवाओं की बिक्री पर नकेल कसने और दवा व्यापारियों को जागरूक करने के लिए औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने बैठक का आयोजन किया । जिसमें उन्होनें दवा व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए कि छोटे बच्चों को यह दवाएं बिल्कुल न दें। अगर उसके पास पर्चा है तो भी यह दवाएं देने के बजाए कोई मजबूरी होने पर उनके परिवार से संपर्क करें।

बाल संरक्षण आयोग की इन गाइडलाइन्स को दुकानों पर भी चस्पा करने के निर्देश दिए गए। दवा व्यापारियों से कहा कि वह छह महीनें के अंदर अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि आवश्यक्ता पड़ने पर बाद में फुटेज को देखा जा सके। इसके अलावा दवाओं को रिकार्ड दुरूस्त करने को कहा गया। औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई थी बाल संरक्षण आयोग की जो भी गाइडलाइंस हैं उनका सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस दौरान महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, महामंत्री चंद्र भूषण गुप्ता, सतीश सेठी, किशोर कुमार, महेंद्र खटवानी, राकेश नरूला, सुधीर सेठी, मुनीश प्रजापति, बृजेश श्रीवास्तव, मोहित पांडेय, रवि गुप्त आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।

ताजा समाचार

UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
सावरकर अपमान मामला: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के बयान पर जताई नाराजगी, कहा- स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं
Kannauj: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन; पुतला जलाया, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगे नारे, बाजार भी रहे बंद
बदायूं में 12 भवनों में चल रहे 25 स्कूल, कक्षाओं की हालत गंभीर
बंबई हाईकोर्ट से कामरा को बड़ी राहत, ‘गद्दार’ टिप्पणी मामले में नहीं होगी गिरफ्तार
शेयर बाजार में दिखा पहलगाम हमले का असर: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के स्तर से नीचे, जानिए विशेषज्ञों की राय...