लखनऊ: अवैध निर्माण पर चला एलडीए का बुलडोजर, आवासीय में बना दिया था…

लखनऊ: अवैध निर्माण पर चला एलडीए का बुलडोजर, आवासीय में बना दिया था…

लखनऊ। शहर में अवैध निर्माणों पर एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की सख्ती के बाद अभियंताओं की कार्रवाई जारी है। शनिवार को एलडीए के प्रवर्तन दसते ने चिनहट क्षेत्र में अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा रहीम नगर और कैसरबाग क्षेत्र में दो अवैध निर्माण सील कर दिए। अधिशासी अभियंता प्रवर्तन जोन …

लखनऊ। शहर में अवैध निर्माणों पर एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की सख्ती के बाद अभियंताओं की कार्रवाई जारी है। शनिवार को एलडीए के प्रवर्तन दसते ने चिनहट क्षेत्र में अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा रहीम नगर और कैसरबाग क्षेत्र में दो अवैध निर्माण सील कर दिए। अधिशासी अभियंता प्रवर्तन जोन 5 केके बंसला ने बताया कि मुन्ना व अय्यूब खान ने हनुमान मंदिर के आगे मटियारी चौराहा पर लगभग 1500 वर्ग फुट के आवासीय भूखंड में व्यवसायिक निर्माण कर दिया था। जिसके विरूद्ध वाद संख्या 09/2017 योजित था।

विहित प्राधिकारी द्वारा इसके ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। उक्त अवैध निर्माण को जोन 5 के सहायक अभियंता एनएस शाक्य, नित्यानंद चौबे और भरत पांडे ने प्राधिकरण स्टाफ की सहायता से ध्वस्त कर दिया। रहीम नगर और कैसरबाग में अवैध निर्माण सील अधिशासी अभियंता केके बंसला ने बताया कि ऊषा चौधरी पत्नी मेराज व अन्य द्वारा इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेण्ट, पीएसी बाउण्ड्री के पास रहीम नगर में लगभग 3000 वर्गफुट भूखण्ड में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे निर्माण को क्षेत्रीय अभियंताओं ने सील कर दिया।

विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने बताया कि थाना कैसरबाग क्षेत्र में निखिल अग्रवाल पुत्र अतुल अग्रवाल द्वारा 107/33, वाईसी की मस्जिद कैसरबाग पर कराये गये अवैध निर्माण को अधिशासी अभियंता प्रवर्तन जोन-6 कमलजीत सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता एसएन प्रसाद, अवर अभियन्ता कुलदीप त्यागी तथा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहायता से सील कर दिया।

ताजा समाचार

रमजान: चांद बारीक है, आज ईद है, राज्यपाल और CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा...
31 मार्च का इतिहास: आज ही के डॉ. आंबेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से किया गया था सम्मानित
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीता मैच
ईरान ने ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को किया खारिज
नवरात्र में मैहर में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में चार त्योहारों के लिए ऐसे ही आदेश 
उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका