आगरा: प्रेशर कुकर में फंसा बच्चे का सिर, जानें फिर क्या हुआ?

आगरा। शहर के निजी अस्पताल से गंभीर मामला सामने आया है। एक बच्चे का सिर कुकर में फंस गया। बच्चे के परिवारवाले उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल की पूरी टीम मासूम बच्चे को बचाने में लग गई। निजी डॉक्टर और उनकी पूरी टीम बच्चे को उपचार देने के साथ बच्चे के सिर में फंसे कुकर …
आगरा। शहर के निजी अस्पताल से गंभीर मामला सामने आया है। एक बच्चे का सिर कुकर में फंस गया। बच्चे के परिवारवाले उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल की पूरी टीम मासूम बच्चे को बचाने में लग गई। निजी डॉक्टर और उनकी पूरी टीम बच्चे को उपचार देने के साथ बच्चे के सिर में फंसे कुकर को निकालने में जुट गई। पूरी टीम ने बहुत ही आराम से बच्चे के सिर में फंसे कुकर को ग्लाइडर मशीन से काटकर बाहर निकाला और बच्चे को माता पिता का सौंप दिया।
आपको बता दें पूरी टीम घंटो तक बच्चे के सिर से कुकर निकालने में लगी रही। बच्चे के परिजनों के पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे, लेकिन अस्पताल ने इंसानियत का परिचस देते हुए बच्चे का नि:शुल्क इलाज किया। जब डॉक्टर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बच्चा अब खतरे के बाहर है। बच्चे का सर कैसे कुकर में फंसा, इस बात की जानकारी बच्चे के घरवालों को नहीं है। बच्चे के खतरे के बाहर होने पर उसके माता-पिता ने अस्पताल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।