बरेली: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए लगी लंबी कतार

बरेली: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए लगी लंबी कतार

बरेली, अमृत विचार। बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को लागू किया है। पात्रों के चयन को लेकर जिला उद्योग केंद्र में साक्षात्कार चल रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली। कार्यालय के बाहर लगाई गई सूची में नाम देखने की होड़ …

बरेली, अमृत विचार। बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को लागू किया है। पात्रों के चयन को लेकर जिला उद्योग केंद्र में साक्षात्कार चल रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली। कार्यालय के बाहर लगाई गई सूची में नाम देखने की होड़ में लोग कोविड प्रोटोकाल भूल गए।

संयुक्त आयुक्त उद्योग आरआर गोयल ने बताया कि शासन से स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चालू की गई है। इसके अंतर्गत लोगों को टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, दर्जी, बढ़ई, नाई, हलवाई, मोची व सुनार आदि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा। इसकी छह दिन चलने वाली ट्रेनिंग का सारा खर्च भी सरकार उठाएगी। योजना में छोटे उद्योग स्थापित करने पर दस हजार से लेकर दस लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी को लेकर पिछले दिनों जिले में जिला उद्योग केंद्र की ओर से ऐसे बेरोजगारों से आवेदन मांगे गए थे।

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक करने के साथ ही इंटरव्यू चल रहे हैं। करीब तीन सौ लोगों का साक्षात्कार हो चुका है। यपात्रों के चयन के बाद लखनऊ की संस्था प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क व आवासीय होगा। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को श्रम विभाग तय अर्धकुशल मजदूरी की दर से मानदेय भी देगा। खान-पान की सुविधा भी सरकार की ओर से निशुलक दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र सहित ट्रेडवार उन्नत किस्म की टूल भी दी जाएगी।