खटीमा: आंदोलनरत छात्रों ने मांगों को लेकर बंद कराए कई स्कूल, मांगा समर्थन

खटीमा, अमृत विचार। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल जारी है। इधर छात्रों ने आंदोलन को तेज करते हुए कई स्कूलों में जाकर पठन-पाठन बंद कराया और आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन कन्याल के नेतृत्व में छात्रों ने नगर के मुख्य …
खटीमा, अमृत विचार। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल जारी है। इधर छात्रों ने आंदोलन को तेज करते हुए कई स्कूलों में जाकर पठन-पाठन बंद कराया और आंदोलन के लिए समर्थन मांगा।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन कन्याल के नेतृत्व में छात्रों ने नगर के मुख्य विद्यालय शिक्षा भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल, राणा प्रताप इंटर कॉलेज, जीजीआईसी आदि में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के समक्ष अपनी मांगें रखते हुए आंदोलन के लिए समर्थन मांगा और स्कूल बंद कराए।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण भूख हड़ताल पर बैठे दीपक मुडेला को किस तरह पुलिस ने जबरन उठाकर अस्पताल पहुंचा दिया। इधर दीपक मुंडेला को उठाने के बाद भूख हड़ताल पर बैठे पंकज जोशी और अरविंद कुमार के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है। स्कूलों से समर्थन मांगने और बंद कराने वालों में यश गहतोड़ी, अमित गुरुरानी, मोहित पोखरिया, सौरभ भारती, राहुल, ऋषिकेश भट्ट, आदित्य कापड़ी, सोनू दसोनी आदि थे।