तब्बू ने शुरू की ‘भूल-भुलैया 2’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से शेयर की तस्वीर

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री तब्बू ने अनीस बाज्मी के निर्देशन में बन रही कॉमेडी फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर रविवार शाम अभिनेत्री के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ” एक बार फिर फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ के साथ….।” View this post on …
मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री तब्बू ने अनीस बाज्मी के निर्देशन में बन रही कॉमेडी फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर रविवार शाम अभिनेत्री के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ” एक बार फिर फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ के साथ….।”
कार्तिक आर्यन के मार्च में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। फिल्म के निर्देशक अनीस बाज्मी ने इस महीने की शुरुआत में शूटिंग फिर शुरू किए जाने की जानकारी दी थी। फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।
इसकी कहानी फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने लिखी। यह 2007 में आई प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूल-भुलैया’ का सीक्वल है। इसका निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार मिलकर कर रहे हैं। फिल्मकारों ने फरवरी में कहा था कि फिल्म 19 नवंबर को रिलीज की जाएगी, लेकिन शूटिंग रुकने के बाद इसकी रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।