तमिलनाडु: अन्नाद्रमुक सांसद थिरु के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर 13 सितंबर को होगा उपचुनाव
By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। तमिलनाडु से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर 13 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दी। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट इस साल 23 मार्च को द्रमुक के मौजूदा सदस्य एम मोहम्मदजान के निधन से खाली हुई थी। आयोग ने बयान में बताया कि …
नई दिल्ली। तमिलनाडु से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर 13 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दी। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट इस साल 23 मार्च को द्रमुक के मौजूदा सदस्य एम मोहम्मदजान के निधन से खाली हुई थी।
आयोग ने बयान में बताया कि उपचुनाव 13 सितंबर को होगा। वैसे मोहम्मदजान का कार्यकाल 24 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा था। आयोग के मुताबिक उपचुनाव के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी।