शामली: दिनदहाड़े दबंगों ने मारी गोली, पिता ने हत्यारों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

शामली। शामली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। भूरा गांव के 27 साल के लड़के अजय की सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें अजय अपने पिता सुरेंद्र के साथ खेत से घर लौट रहा था। तभी दो युवकों ने दिनदहाड़े पिता के …
शामली। शामली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। भूरा गांव के 27 साल के लड़के अजय की सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें अजय अपने पिता सुरेंद्र के साथ खेत से घर लौट रहा था। तभी दो युवकों ने दिनदहाड़े पिता के सामने गोली मारकर अजय की हत्या कर दी। पिता ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
क्या है पूरा मामला?
अजय सोमवार 16 अगस्त को सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने पिता सुरेंद्र के साथ खेत से घर लौट रहा था। जब दोनों बाप बेटा गन्ने के खेत के पास पहुंचे, तभी वहां बैठे दो युवकों ने उन्हें रोका और अजय को हथियारों से मारते हुए ईख के खेत में खींच कर ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी। सीओ जितेंद्र कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा मौके पर पहुंचे और अजय के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एएसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल की अच्चे से जांच की और जब पुलिस से पूरा मामला पूछा गया तो उन्होने बताया कि शुरूआती जांच में एक मुकदमे की पैरवी को लेकर युवक की हत्या करने की बात सामने आई है। जांच में ये भी सामने आया कि अजय किसी भी मामले में गवाह नहीं था। सुरेंद्र की तहरीर पर गांव के ही शुभम और सन्नी के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी को दबिश जी जा रही है।आरोपित शुभम शातिर किस्म का बताया जा रहा है। पिछले दिनों शुभम ने पीडि़त पक्ष को फंसाने के लिए युवती भगा ले जाने का मामला उनपर लगाया और अपने दोस्त से ही कंधे में गोली लगवा ली थी। आपको बता दें कि इस ही मामले में शुभम के भाई ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया था और इसी मामले में शुभम जेल भी भेजा गया था।