बरेली: डीआरएम ने लाल फाटक आरओबी का किया निरीक्षण

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)अजय नंदन रविवार को बरेली कैंट स्टेशन और मालगोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे। मंडल की कमान संभालने के बाद यह पहला मौका है, जब डीआरएम बरेली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्टेक होल्डर्स से बातचीत की। इसके अलावा मालगोदाम को जाने वाली सड़क समेत लाल फाटक पर बन …
बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)अजय नंदन रविवार को बरेली कैंट स्टेशन और मालगोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे। मंडल की कमान संभालने के बाद यह पहला मौका है, जब डीआरएम बरेली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्टेक होल्डर्स से बातचीत की। इसके अलावा मालगोदाम को जाने वाली सड़क समेत लाल फाटक पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यों का जायजा लिया।
रेलवे ओवर ब्रिज का नक्शा भी देखा और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन मास्टर के कमरे में जाकर रजिस्टर चेक किया। उसके बाद वह जंक्शन पहुंचे। जहां सभी प्लेटफार्म के साथ पावर विंडो, सर्कुलेटिंग एरिया, रेस्ट हाउस, पीआरएस, पार्सल आदि का निरीक्षण किया। जहां उन्हें व्यवस्था ठीक मिली।
बता दें कि बीते दिनों उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल लाल फाटक आरओबी की कार्य प्रगति देखने पहुंचे थे। उन्होंने नवंबर तक रेल के हिस्से का काम पूरा हो जाने की बात कही थी। इसके चलते अब मंडल के अधिकारी जल्द से जल्द काम को पूरा करने की कवायद में जुटे हैं। निरीक्षण में सीनियर डीओएम सुधीर कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम इंफ्रा मोनू लुथड़ा, डीईएन तृतीय कुलवंत सिंह, स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।