बरेली: आसमान से पतंगबाजों पर पहरा, चाइनीज मांझा बेचने वालों पर भी नजर

बरेली, अमृत विचार। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लगातार लोग घायल हो रहे हैं। लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस अब अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से चेकिंग कर रही है। इस दौरान जिन घरों में पतंग उड़ रही होगी, वहां पुलिस पहुंचकर कार्रवाई करेगी। रविवार …
बरेली, अमृत विचार। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लगातार लोग घायल हो रहे हैं। लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस अब अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से चेकिंग कर रही है। इस दौरान जिन घरों में पतंग उड़ रही होगी, वहां पुलिस पहुंचकर कार्रवाई करेगी। रविवार को ड्रोन से चेकिंग कर पुलिस ने 12 पतंगबाजों को पकड़कर शांति भंग में चालान किया। सोमवार को भी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है।
श्यामगंज पुल, सेटेलाइट पुल, किला पुला, हार्ट मैन ओवर ब्रिज समेत आईवीआरआई पुल से गुजरते समय लगातार लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। कई बार तो लंबे समय तक लोगों को अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है। अब इससे निजात दिलाने के लिए एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने नई पहल शुरू की है। उन्होंने बताया कि अब पतंगबाजों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। इसके तहत अलग-अलग दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा घुमाकर वहां के पतंगबाजों पर नजर रखी जाएगी।
जिन छतों पर पतंगें उड़ती नजर आएंगी, वहां पुलिस जाकर चेकिंग करेगी। अगर कोई चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि चाइनीज मांझे का प्रयोग करने वाले और उसे बेचने वालों की पुलिस से शिकायत की जाए तो लोगों को घायल होने से बचाया जा सकता है। जो लोग इसकी शिकायत करेंगे, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस ने अभियान की शुरुआत के पहले दिन रविवार को बारादरी क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखते हुए पतंगबाज नवादा शेखान निवासी सानू, जगतपुर के धर्मेंद्र, चंद्रसेन कनौजिया, घंटे वाली मठिया के पप्पू, बीसलपुर रोड निवासी राजेंद्र, सिकलापुर निवासी सुमित, हजियापुर के इरफान, संजय नगर निवासी राजू और संजीव, हजियापुर निवासी अब्दुल वारिस, फाइक इंक्लेब निवासी मोईन और संसार इंक्लेव निवासी राजू उर्फ सलीम उल्ला को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया।
चाइनीज मांझे का प्रयोग करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उनकी पहचान के लिए अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल जा रहा है। इसके साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वालों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। -रवींद्र कुमार, एसपी सिटी
चाइनीज मांझे के साथ दो गिरफ्तार
एसपी सिटी ने बारादरी के क्षेत्र में चाइनीज मांझे को बेचने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत गंगापुर निवासी नरेश कुमार और निशांत के यहां दबिश देकर चाइनीज मांझे को बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।