हल्द्वानी: सट्टा सरगना ने दो युवकों को बंधक बनाकर पीटा

हल्द्वानी: सट्टा सरगना ने दो युवकों को बंधक बनाकर पीटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में सट्टे का काम करने वाले दो युवकों ने सरगना पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सरगना ने अपने दोस्त के साथ पहले उन्हें इंद्रानगर स्थित अपने आवास पर पीटा। इसके बाद कार से बागजाला स्थित दूसरे घर में ले गया। वहां भी मारपीट की। रात भर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में सट्टे का काम करने वाले दो युवकों ने सरगना पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सरगना ने अपने दोस्त के साथ पहले उन्हें इंद्रानगर स्थित अपने आवास पर पीटा। इसके बाद कार से बागजाला स्थित दूसरे घर में ले गया। वहां भी मारपीट की।

रात भर दोनों को बंधक बनाकर रखा गया। अगले दिन सुबह दोनों मौका पाकर भाग निकले। उन्होंने पुलिस के सामने सट्टे के राज खोलते हुए सरगना के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार आकाश सागर और पंकज सागर निवासी लाइन नंबर 16 इंद्रानगर में रहने वाले सरगना निसार उर्फ बाबू के यहां 18 माह से सट्टे की पर्ची लिखने का काम दिहाड़ी पर कर रहे थे। कुछ समय पहले दोनों से सट्टे के कारोबार में कुछ गड़बड़ हो गई। इससे निसार को 57 हजार रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

तब से निसार दोनों से नुकसान की भरपाई के लिए तकाजा कर रहा था। आकाश और पंकज पैसे नहीं दे पाए तो बीते बुधवार को निसार अपने दोस्त मुसर्रत निवासी इंदिरा नगर के साथ दोनों युवकों को उठाकर अपने घर ले गया। वहां उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद दोनों को अपने बागजाला स्थित दूसरे घर ले जाकर पीटा। बाद में इंदिरानगर स्थित ऑफिस में दोनों को रातभर बंधक बनाकर रखा। अगले दिन सुबह दोनों मौका देखकर भाग निकले और पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।