बरेली: मुंबई-बेंगलुरू की कनेक्टिविटी से कुमाऊं क्षेत्र में घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में होगी वृद्धि

बरेली: मुंबई-बेंगलुरू की कनेक्टिविटी से कुमाऊं क्षेत्र में घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में होगी वृद्धि

बरेली, अमृत विचार। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार के उद्देश्य से बरेली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए गुरुवार से फ्लाइट शुरू हो गयी। 14 अगस्त से बेंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी एवं रेवेन्यू अधिकारी संजय कुमार ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बताया कि बरेली में उड़ान की शुरुआत देश …

बरेली, अमृत विचार। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार के उद्देश्य से बरेली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए गुरुवार से फ्लाइट शुरू हो गयी। 14 अगस्त से बेंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी एवं रेवेन्यू अधिकारी संजय कुमार ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बताया कि बरेली में उड़ान की शुरुआत देश के सात प्रमुख शहरों को जोड़ने की इंडिगो की योजना की प्रगति का संकेत है।

बरेली हमेशा से खास रहा है, क्योंकि यह भारत में विकसित हो रही 100 स्मार्ट सिटी में भी शामिल है। फ्लाइटें शुरू होने से यह तकनीकी सेवाओं के लिए संभावनायुक्त केंद्र साबित होगा। मुंबई की कनेक्टिविटी से वाणिज्य एवं व्यापार के क्षेत्र में भी विकास होगा। बरेली को स्मार्ट भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।

बरेली एक पवित्र शहर है जो नाथनगरी के नाम से भी जाना जाता है। बरेली उत्तराखंड के नैनीताल, रानीखेत तथा कुमाऊं क्षेत्र के तराई इलाके में स्थित है। मुंबई और बेंगलुरु से बरेली की कनेक्टिविटी हो जाने के बाद यहां पर घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में भी वृद्धि होगी। इंडिगो दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होने वाली लो कास्ट कैरियर में से एक है। 275 से ज्यादा हवाई जहाजों के साथ यह एयरलाइन लगभग 1000 दैनिक उड़ानों के जरिए बरेली समेत 68 घरेलू स्थानों एवं 24 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों को आपस में जोड़ रही है।

नजदीकी पर्यटक व व्यावसायिक स्थानों के लिए गेटवे बनेगी बरेली
बरेली यूपी के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में एक है। यह शहर फर्नीचर निर्माण एवं कॉटन, अनाज और शक्कर के व्यापार के लिए भी मशहूर है। नए नॉन स्टाप संपर्क से न केवल बरेली शहर में वाणिज्य के अवसर बढ़ेंगे बल्कि बरेली, नैनीताल, रानीखेत, रुद्रपुर और अन्य नजदीकी पर्यटक व व्यावसायिक स्थानों के लिए गेटवे भी बन जाएगा। बरेली अब बेंगलुरू एवं मुंबई की नॉनस्टॉप उड़ानों के साथ इंडिगो के नेटवर्क में अन्य स्थानों से भी कनेक्ट हो जाएगा।

बरेली-मुंबई की फ्लाइट का दिन और समय
बरेली-मुंबई फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उड़ान भरेगी। मुंबई से सुबह 9:25 बजे उड़ान भरकर बरेली एयरपोर्ट पर 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर 5304 दोपहर में 12:30 बजे उड़ान भरकर 2:40 बजे मुंबई पहुंचेगी।

बरेली-बेंगलुरू की फ्लाइट का दिन और समय
बरेली से बेंगलुरू के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट मिलेगी। 14 अगस्त को बेंगलुरू से फ्लाइट सुबह 8:40 बजे उड़ान भरकर 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट बरेली एयरपोर्ट से 12:30 बजे उड़कर दोपहर बाद 3:20 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।

बरेली: 20 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की तैयारी