हल्द्वानी: पापा ने बेटे के लिए मांगे वोट, कहा बेटा जीता तो होगा उत्तराखंड का नाम रोशन

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले होगा। 12 घंटे तक चलने वाले इस ग्रैंड फिनाले में इंडस्ट्री की कई तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी जो अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी। वहीं इस फिनाले में उत्तराखंड वासियों की नजरें भी टीकी हैं क्योंकि उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप की पारी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले होगा। 12 घंटे तक चलने वाले इस ग्रैंड फिनाले में इंडस्ट्री की कई तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी जो अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी। वहीं इस फिनाले में उत्तराखंड वासियों की नजरें भी टीकी हैं क्योंकि उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप की पारी शानदार रही है और लोगों को पूरी उम्मीद है कि इस बार पवनदीप के सर पर ही ताज सजेगा।
उधर पवनदीप के पिता सुरेश राजन ने बेटे के लिए दुआएं मांगी हैं और जनता से वोट रूपी प्यार मांगा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है। अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो डाला है और लोगों से निवेदन किया है कि पवनदीप के लिए अधिक से अधिक से वोट करें।
बता दें पवनदीप राजन को सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। वो शुरुआत से ही सबकी पहली पसंद थे। अब देखना ये है कि इंडियन आइडल की ट्रॉफी किसके नाम रहती है। अगर अभी तक आपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट नहीं किया तो जल्दी से उन्हें वोट करें। इंडियन आइडल 12 के फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं जिसने नाम हैं पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, शनमुखप्रिया, निहाल तारो, मोहम्मद दानिश का नाम शामिल है।